Tripura Bhulekh Land Record Khatian Online Check

त्रिपुरा का land रिकार्ड्स और खतियान यानि ही Tripura Bhulekh Land Record Khatian की सभी जानकारी को ऑनलाइन कर दिया गया है अब आप घर बैठे ऑनलाइन ejami tripura website पर अपने खेत प्लाट या किसी भी जमीन का रिकॉर्ड प्राप्त कर सकेंगे। ejami tripura NLRMP DEPARTMENT OF REVENUE की ऑफिसियल वेबसाइट है। अब त्रिपुरा के सभी निवासी अपने जमीन का रिकॉर्ड जैसे bhulekh khatian, mutation status online check कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है |

jami tripura NLRMP DEPARTMENT OF REVENUE की ऑफिसियल वेबसाइट है। जहाँ से आप त्रिपुरा के भुलेख की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |यहाँ bhulekh land record khatian details , mutation online check किया जा सकता है। इसके साथ ही mutation status के साथ बहुत सारी सुविधाएँ मिलेगा। अब आपको सरकारी दफ्तर जाकर land record की कॉपी प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | लेकिन त्रिपुरा के हमारे बहुत से किसान भाइयों एवं लोगो की इसकी जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं उठा पा रहे है। इसलिए आप इस पोस्ट Tripura Bhulekh Land Record Khatian Online Check में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

Bhulekh Tripura Land Record Khatian Check Online

Tripura Bhulekh Land Record Khatian Check Online

त्रिपुरा भूलेख खसरा खतियान ऑनलाइन चेक करने की पूरी जानकारी यहाँ बताया जा रहा है। आप सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें और जैसे बताया जा रहा है ठीक उसी तरह स्टेप को follow करें।

1. official website वेबसाइट को ओपन करें

Tripura Bhulekh Land Record Khatian ऑनलाइन चेक करने के लिये केरल भूलेख रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले jami.tripura.gov.in को ओपन करना है। इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें – Tripura Land Record portal

2. Khatian/Plot Based Search ऑप्शन को चुनें।

जैसे ही ejami tripura की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाए स्क्रीन पर अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। land record check करने के लिए Khatian/Plot Based Search ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

Tripura Bhulekh Land Record Khatian Check Online

3. Details Select करें।

इसके बाद सबसे पहले अपना district सेलेक्ट कीजिये। फिर sub division, revenue circle, tehsil एवं village भी सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

Tripura Bhulekh Land Record Khatian Check Online

4. Khatian Number Search करें।

अब जिस जमीन का land record आप चेक करना चाहते है उसका khatian number निर्धारित बॉक्स में भरना है। फिर वेरिफिकेशन कोड को भी निर्धारित बॉक्स में भरें। फिर दोनों डिटेल भरने के बाद Search करें।

Tripura Bhulekh Land Record Khatian Check Online

5. bhulekh tripura Check करें।

जैसे ही सभी details एंटर करके search करेंगे, स्क्रीन पर khatian number की detail ओपन हो जायेगा। यहाँ आप अपने जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी चेक कर सकते है।

Tripura Bhulekh Land Record Khatian Check Online

6. RS/Hol Plot Number से Search करें।

Khatian नंबर के साथ-साथ आप RS/Hol Plot Number के द्वारा भी त्रिपुरा land record check कर सकते हो। इसके लिए सर्च ऑप्शन में khatian नंबर के साथ पर RS/Hol Plot Number ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Tripura Bhulekh Land Record Khatian Check Online

इस तरह बहुत आसानी से ejami tripura की official website पर land record online check कर सकते हो। इसके साथ ही mutation status भी check किया जा सकता है। चलिए इसके बारे में भी जानते है।

त्रिपुरा के जिलों की लिस्ट जिनका ejami भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

e jami tripura पर किन-किन जिलों का land record उपलब्ध है उसकी पूरी लिस्ट यहाँ दिया गया है। इन सभी जिलों के निवासी घर बैठे khatian, mutation status check कर सकेंगे।

1.Dhalai
2.Sipahijala
3.Khowai
4.Gomati
5.Unakoti
6.North Tripura
7.South Tripura
8.West Tripura

eJami Tripura Mutation Status Check Online कैसे करें ?

Jami tripura की ऑफिसियल वेबसाइट पर mutation status check करने की सुविधा भी दिया गया है। इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेपको ध्यान से follow करेंगे।

  • 1. Know Mutation Status ऑप्शन को चुनें – सबसे पहले jami.tripura.gov.in वेबसाइट को ओपन करने। इसके बाद लेफ्ट साइड में Know Mutation Status का ऑप्शन दिखाई देगा। अपने जमीन का Mutation Status check करने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
Tripura Bhulekh Land Record Khatian Check Online

2. Mutation Status Check करें – इसके बाद अपना district सेलेक्ट कीजिये। फिर sub division, revenue circle, tehsil एवं mouja चुनें। फिर निर्धारित बॉक्स में MR नंबर एंटर करें। इसके बाद वेरिफिकेशन कोड एंटर करके Search करें।

Tripura Bhulekh Land Record Khatian Check Online

MR नंबर वेरीफाई होने के बाद स्क्रीन पर mutation status दिखाई देगा। इस तरह आप बहुत आसानी से ऑनलाइन mutation status चेक कर सकते है। tripura jami map online check करने के लिए इसे पढ़िए – ejami Tripura View Your Land Map Bhu Naksha

Bhulekh Tripura Land Record से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

eJami Tripura की Official Website किया है ?

Tripura land record online check करने के लिए NLRMP DEPARTMENT OF REVENUE की ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध है। जिसका वेब एड्रेस है – jami.tripura.gov.in

Land Record Tripura Khatian Online Check कैसे करें ?

इसके लिए सबसे पहले NLRMP DEPARTMENT OF REVENUE की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें। फिर Khatian/Plot Based Search ऑप्शन को चुनें। इसके बाद district, sub division, revenue circle, tehsil, mouja एवं khatian नंबर के द्वारा land record check कर सकते है।

Tripura Land Mutation Status Online Check कैसे करें ?

इसके लिए भी jami.tripura.gov.in वेबसाइट को ओपन करें। फिर Know Mutation Status ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद district, sub division, revenue circle, tehsil, mouja एवं MR नंबर के द्वारा mutation status check कर सकते है।

भूलेख त्रिपुरा लैंड रिकॉर्ड से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपके जमीन रिकॉर्ड से सम्बंधित कोई समस्या हो या land record आपको नहीं मिल रहा हो तब अपने तहसील के राजस्व विभाग कार्यालय में संपर्क करें। वहां आपकी समस्या को सुनने के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किये गए है।