वेस्ट बंगाल भू नक्शा चेक कैसे करें | WB Bhu Naksha 2024

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग वेस्ट बंगाल शासन द्वारा भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। राज्य का कोई भी नागरिक इस ऑफिसियल वेब पोर्टल के माध्यम से Bhu Naksha West Bengal चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से पहले नागरिकों को वेस्ट बंगाल भू नक्शा चेक करने के लिए सरकारी कार्यालयों तहसील एवं पटवारखाने के चक्कर लगाने पड़ते थे। जिसमे लोगों का काफी समय ख़राब होता था। लेकिन अब राज्य के नागरिक घर बैठे वेस्ट बंगाल भू नक्शा प्राप्त कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में देखें |

वेस्ट बंगाल राजस्व विभाग ने land record khatian online निकालने के लिए official website उपलब्ध कराया है। लेकिन बहुत से लोगों को अपने जमीन का नक्शा प्राप्त करने में परेशानी आती है। लेकिन अब आप ऑनलाइन ही पश्चिम बंगाल के खेत प्लाट या किसी भी जमीन का रिकॉर्ड निकल सकते हैं | इसलिए आप इस पोस्ट वेस्ट बंगाल भू नक्शा चेक कैसे करें 2024 में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

WB Bhu Naksha

West Bengal Bhu Naksha Important Details

पोस्ट का नामवेस्ट बंगाल भू नक्शा चेक कैसे करें | WB Bhu Naksha 2024
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग वेस्ट बंगाल
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यवेस्ट बंगाल (West Bengal)
विभागराजस्व विभाग वेस्ट बंगाल
लाभफ्री भू नक्शा डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटbanglarbhumi.gov.in

वेस्ट बंगाल भू नक्शा चेक कैसे करें | WB Bhu Naksha

आपको बता दें की लगभग सभी राज्यों ने अपने सभी नागरिकों के लिए ऑनलाइन भू नक्शा मैप प्राप्त करने की सुविधा प्रदान किया है। जिससे किसान भाई अपने खेत प्लाट या किसी भी जमीन का map घर बैठे निकाल सकते है।

वेस्ट बंगाल राजस्व विभाग ने अभी तक bhu naksha west bengal निकालने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया है। हमारे govt. की official website banglarbhumi.gov.in पर चेक किया है। वहां हमें कही भी land map प्राप्त करने का ऑप्शन नहीं मिला।

आप भी दिए गए web address को ओपन करके चेक कर सकते है। हो सकता है आने वाले दिनों में अन्य राज्यों की तरह हमें भी ये सुविधा प्राप्त हो। लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि आप अपने खेत प्लाट जा जमीन का मैप प्राप्त नहीं कर सकते। आप बहुत आसानी से किसी भी जमीन का bhunaksha map प्राप्त कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी आपको जानकारी प्रदान करते है।

Bhu Naksha West Bengal Offline ऐसे प्राप्त करें ?

WB Bangla Bhumi Map यानि जमीन / खेत का नक्शा प्राप्त करने के लिए आपको block/tehsil office में जाना होगा। वहां राजस्व विभाग द्वारा अधिकारी कर्मचारी नियुक्त किये गए है जो आपको land record की कॉपी प्रदान करता है।

  • सबसे पहले अपने ब्लॉक /तहसील ऑफिस में जाइये।
  • फिर भू नक्शा मैप प्रदान करने हेतु एक आवेदन तैयार करें।
  • आवेदन तैयार करने में आप आसपास के लोगों या ऑफिस के कर्मचारी से मदद ले सकते है।
  • आवेदन में अपने जमीन का khatian / plot number जरूर लिखें।
  • इसके बाद आवेदन में जमीन मालिक हस्ताक्षर करें।
  • फिर तैयार किये गए आवेदन को सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी के पास जमा कर दें।
  • राजस्व विभाग पश्चिम बंगाल के द्वारा तय समय सीमा में आपको naksha प्रदान कर दिया जाता है।

इस तरह अपने ब्लॉक ऑफिस में राजस्व विभाग के कार्यालय से अपने जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकते है। हाँ ऑनलाइन की अपेक्षा इसमें आपको समय ज्यादा लगेगा। लेकिन जब तक ऑनलाइन सुविधा नहीं दिया जाता तब तक कार्यालय से ही नक्शा प्राप्त करना होगा।

पश्चिम बंगाल के जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

AlipurduarJhargram
BankuraKolkata
Paschim BardhamanKalimpong
Purba BardhamanMalda
BirbhumPaschim Medinipur
Cooch BeharPurba Medinipur
DarjeelingMurshidabad
Uttar DinajpurNadia
Dakshin DinajpurUttar 24 Pargana
HooghlyDakshin 24 Pargana
HowrahPurulia
Jalpaiguri

भू नक्शा वेस्ट बंगाल सामान्य प्रश्न (FAQs)

भू नक्शा वेस्ट बंगाल कैसे प्राप्त करें?

आप भू नक्शा वेस्ट बंगाल प्राप्त करने के लिए तहसील कार्यालय जाकर वहां पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरकर जमा कराएं। इसके बाद तय समय सीमा के भीतर आपको भू नक्शा वेस्ट बंगाल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

वेस्ट बंगाल भू नक्शा डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Bhu Naksha WB डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट banglarbhumi.gov.in है।

Bhu Naksha West Bengal Map Online कैसे Download करें ?

Revenue department west bengal की official website banglarbhumi.gov.in पर वर्तमान में ऑनलाइन भू नक्शा निकालने की सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में विभाग द्वारा इसे भी मुहैया कराया जाय। तब तक आप तहसील कार्यालय से नक्शा प्राप्त कर सकते है।

Online Land Records West Bengal कैसे प्राप्त करें ?

इसके लिए वेस्ट बंगाल की ऑफिसियल वेबसाइट पर banglarbhumi.gov.in को ओपन करें। फिर Know Your Property ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद search by khatiyan or search by plot ऑप्शन के द्वारा wb land record घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

WB Land Record Khatiyan Map से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

West bengal khatian & plot information या bangla bhumi map से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या के लिए block ऑफिस में सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के पास संपर्क करें।