घर बैठे किसके नाम पर कितनी जमीन है कैसे देखें

आप किसी जमीन के बारे में जानना चाहते हैं कि यह जमीन किसके नाम पर है या आप अपनी जमीन की डिटेल्स जानना चाहते हैं तो आप घर बैठे आसानी से किसके नाम पर कितनी जमीन है यह देख पाएंगे । जमीन की डिटेल्स के लिए आपको अपने राज्य के राजस्व डिपार्टमेंट के वेबसाइट पर जाना होगा । वहां आप अपनी जमीन की डिटेल्स देख सकते हैं । आप इस पोस्ट के माध्यम से जमीन की जानकारी पानी के लिए क्या करें इसकी संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे ।

अगर आप जमीन संबंधित किसी भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे और पोस्ट को भी जरूर पढ़ें। बहुत से लोगों को अपनी जमीन की जानकारी नहीं हो पाती है तो आप इसके संबंध प्रक्रिया को जानकर अपने या किसी भी मित्र के जमीन की जानकारी को देख सकते हैं। इसलिए आप इस पोस्ट घर बैठे किसके नाम पर कितनी जमीन है कैसे देखें में दी गई जानकारी को सावधानी पूर्वक पढ़ें।

jamin kiske naam hai kaise pata kare

जमीन किसके नाम पर कितनी है यह कैसे पता लगाये

जमीन संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सर्वप्रथम अपने राजस्व अपने राज्य की राजस्व डिपार्टमेंट की साइट पर जाना होगा जहां आप घर बैठे जमीन से संबंधित सभी जानकारी देख सकते हैं।

Step 1 राजस्व डिपार्टमेंट के साइट पर जाये

आप राजस्व डिपार्टमेंट के ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करेंगे। प्रत्येक राज्य के राजश्व डिपार्टमेंट की वेबसाइट अलग होती है जहाँ आपके राज्य के जमीं सम्बंधित सभी कार्य होते है ।

Step 2 जिले का चयन करे

राशन डिपार्टमेंट के ऑफिशल साइट पर आप अपने जनपद या जिले का नाम चुनेगे ।

Step 3 तहसील एवं गाँव का चयन करे

जिले का नाम चुनने के बाद आप तहसील का चयन करेंगे। तहसील का चयन करने के बाद आप गांव का चयन करें जिस गांव में आप जमीन की जानकारी पाना चाहते हैं।

Step 4 खाता नंबर खेसरा नंबर तैयार रखे

आप अपने खाता नंबर खेसरा नंबर या नाम से सर्च करके अपने जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप खाता नंबर या खसरा नंबर या नाम डालकर कैप्चा कोड भारी और सच के बटन पर क्लिक करें।

Step 4 जानकारी देने के बाद सबमिट करे

खाता नंबर या खसरा नंबर या नाम डालकर सर्च करने के बाद आपके सामने जमीन से संबंधित सभी जानकारी खुल जाएगी जहां आप अपने जमीन से संबंधित किसी भी जानकारी को देख सकते हैं।

इस प्रकार आप जमीन से संबंधित खाता खेसरा से अपने जमीन को देख सकते हैं कि आपके पास कितनी जमीन उसे गांव में है ।

Also Read This Article

राज्यों में अपनी संपत्ति का विवरण ऑनलाइन कैसे जानें

सारांश

मीन फर्जी तो नहीं है या बेचने वाला किसी तरह की कोई गड़बड़ तो नहीं कर रहा इस परेशानी का बेहद आसान हल है जिससे आप धोखाधड़ी से बाख सकते है । आपको पहले जमीन से सम्बंधित जानकारी पटवारी या तहसील कर्मी से प्राप्त कर सकते है । ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आप भू नक्शा, भूलेख, खाता खतौनी नकल आदि का रिकॉर्ड जांच सकते हैं ।

जमीन है कैसे पता करें सामान्य प्रश्न

किसके नाम कितनी जमीन है कैसे पता करें?

राज्य के राजस्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलें जहाँ जनपद का नाम,तहसील का नाम ,गाँव का नाम चुनकर जमीन देख सकते है ।

मोबाइल पर जमीन कैसे देखते हैं?

मोबाइल पर अपनी जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे यदि आप यूपी से है, तो इस लिंक upbhunaksha.gov.in पर क्लिक कर डायरेक्ट वेबसाइट को ओपन कर ले ।