राजस्थान भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें 2024| Bhulekh Rajasthan

राजस्थान के निवासी अपने जमीन का जमाबंदी नकल ऑनलाइन माध्यम द्वारा चेक कर सकते हैं। राजस्व विभाग द्वारा खेत की जमाबंदी ऑनलाइन या भूलेख नकल की सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलव्द कर दिया है | ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपना खाता नकल जमाबंदी देखने की प्रक्रिया निःशुल्क है। राजस्थान निवासी अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर भूलेख जमाबंदी निकाल कर भूमि संबंधित अन्य विवरण को देख सकते हैं। आप ऑनलाइन राजस्थान भूलेख जमाबंदी कैसे चेक कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है |

यदि आप राजस्थान में रहते है तो पहले भू अभिलेख जमाबंदी, खसरा आदि की जानकारी लेनी होती थी, तो उसके लिए हमे सरकारी दफ्तर जैसे पटवारी, लेखापाल के पास चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब राजस्थान सरकार ने अपने यहां के लोगो को राहत देते हुए एक वेबसाइट पोर्टल तैयार किया है। जहां से राजस्थान का कोई भी नागरिक अपनी खेती की सभी जानकारी को घर बैठे ही देख सकता है। अब आप राजस्थान में जमीन जमाबंदी नंबर क्या है जमीन किसके नाम है यह भी देख सकते हैं। इसलिए आप इस पोस्ट राजस्थान भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें 2024 में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

Bhulekh Rajasthan check

Bhulekh Rajasthan Important Details

पोस्ट का नामराजस्थान भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें (Apna Khata Rajasthan)
विभागराजस्व विभाग राजस्थान
लाभार्थीराज्य के नागरिक
संचालनराज्य सरकार राजस्थान
माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटapnakhata.rajasthan.gov.in

राजस्थान भूलेख जमाबंदी चेक ऐसे करें

1. आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें

bhulekh rajasthan ऑनलाइन चेक करने के लिए या अपने खेत जमीन या जमाबंदी नकल ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले आपको राजस्व विभाग की Official Portal apnakhata.raj.nic.in को ओपन करना है।आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है – apnakhata rajasthan

2. अपना जिला का नाम चुनें

ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद राजस्थान का मैप ओपन हो जायेगा। यहाँ जिस भी जिले का भूलेख विवरण चेक करना हो उसे सेलेक्ट करें। जैसे – हमने एक जिला बीकानेर को सेलेक्ट किया।

Bhulekh Rajasthan

3. अपने तहसील का नाम सेलेक्ट करें

जिला सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलों की लिस्ट आएगा। यहाँ दिए गए मैप में अपने तहसील को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

apna khata rajasrhan check

4. अपना गांव सेलेक्ट करें

जैसे ही तहसील सेलेक्ट करेंगे, अगले स्टेप में उस तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गॉंव की लिस्ट ओपन हो जायेगा। यहाँ अपने गांव को सेलेक्ट करें। राइट साइड में दिए गए सर्च बॉक्स के द्वारा गांव सर्च भी कर सकते है।

Rajasthan Bhulekh new

5. खाता संख्या सेलेक्ट करें

जमाबंदी नक़ल चेक करने के लिए विकल्प चुनें ऑप्शन में खाता से ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद खाता संख्या चुनें। फिर चयन करें के विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Bhulekh Rajasthan

6. bhulekh rajasthan चेक करें

जैसे ही खाता संख्या सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर जमाबंदी नकल ओपन हो जायेगा। यहाँ खसरा विवरण, रकबा विवरण, भूमि वर्गीकरण की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगा। इसमें आप खाता नकल की पूरी जानकारी चेक कर सकते है।

Bhulekh Rajasthan

7. नाम से भूलेख राजस्थान चेक करें

खाता संख्या के अलावा खसरा संख्या या नाम से भी जमाबंदी नकल चेक किया जा सकता है। इसके लिए विकल्प चुनें ऑप्शन में खसरा से या नाम से ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Bhulekh Rajasthan

7.भूलेख राजस्थान प्रिंट कैसे करें

Rajasthan bhulekh जमाबंदी एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसकी अक्सर कही ना कही सरकारी काम काज में जरूरत पड़ती रहती है। अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते है तब ब्राउज़र मेनू में Print ऑप्शन को सेलेक्ट करके इसे आप PDF फ़ाइल में डाउनलोड कर सकते है।

राजस्थान के जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख अपना खाता ऑनलाइन उपलब्ध है –

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

भूलेख राजस्थान अपना खाता सामान्य प्रश्न (FAQs)

भूलेख राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

भूलेख राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन चेक apnakhata.raj.nic.in वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद अपने जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये। अब लिस्ट में अपने जमीन का खाता संख्या चुनें। इसके बाद जमीन का जमाबंदी नकल खुल जायेगा। यहाँ आप अपना भू अभिलेख चेक या डाउनलोड कर सकते है।

अपना खाता राजस्थान से जुडी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

अपना खाता राजस्थान से जुडी आधिकारिक वेबसाइट- http://apnakhata.rajasthan.gov.in है।

राजस्थान E – Dharti की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

अपना खाता नकल ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए राजस्थान राजस्व विभाग ने ऑफिसियल वेब पोर्टल E – Dharti उपलब्ध है। इसका वेब एड्रेस है – apnakhata.raj.nic.in इस वेबसाइट पर जाकर आप जमाबंदी नकल निकाल सकते हो।

अपने नाम से जमाबंदी खाता नकल ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

आप अपने नाम से भी बहुतआसानी से जमाबंदी खाता नकल प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए apna khata ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें। फिर विकल्प चुनें ऑप्शन में नाम से विकल्प को सेलेक्ट करें।

क्या व्यक्ति के नाम से भी भूलेख जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं ?

हाँ, आप व्यक्ति के नाम से भी भूलेख जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान भूलेख जमाबंदी नकल से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपके खेत या जमीन से सम्बंधित दिए गए जमाबंदी रिकॉर्ड में कोई त्रुटि हो या इससे सम्बंधित आपकी कोई समस्या हो तब तहसील कार्यालय में संपर्क करें। आपकी समस्या को सुलझाने के लिए वहां अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किये गए है।