खतौनी किसी भी जमीन के दस्तावेज़ का एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड होता हैं| पहले के समय में जब हमे खतौनी रिकॉर्ड की जरुरत पड़ती थी तब राजस्व विभाग में जाना पड़ता था। लेकिन अब आप अपने मोबाइल से आप अपने घर बैठे ही किसी भी जमीन के खतौनी रिकॉर्ड को ऑनलाइन गाटा संख्या से निकाल सकते हैं| किसी भी जमीन के खतौनी रिकॉर्ड को ऑनलाइन गाटा संख्या से निकाल सकते हैं| मोबाइल से खतौनी रिकॉर्ड गाटा संख्या से निकालने के लिये इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी को देखें |
राजस्व विभाग ने भूअभिलेख से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है और अब आप ऑनलाइन ही घर बैठे अपने मोबाइल से गाटा संख्या से खतौनी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |ले किन अधिकांश लोगों को भूमि रिकॉर्ड देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया और कीकिसी भी जमीन का खतौनी को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं इसके के बारे में नहीं पता है। इसलिए आप इस पोस्ट गाटा संख्या से खतौनी कैसे देखे ऑनलाइन 2024 में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं
गाटा संख्या क्या हैं?
गाटा संख्या को खसरा नम्बर भी कहा जाता हैं. आपको यह तो पता ही होगा, की किसी भी जमीन के टुकड़े, प्लाट के पहचान के लिए सभी जमीन के टुकड़े या प्लाट को एक नम्बर दिया जाता हैं. जिसे उस भूमि के टुकड़े, प्लाट की पहचान हो सके. उस जमीन के नम्बर को गाटा संख्या या खसरा नम्बर कहा जाता हैं|
खतौनी क्या हैं?
खतौनी एक प्रकार का भूमि अभिलेख होता हैं. जिसमे किसी परिवार या व्यक्ति के स्वामित्व वाली सभी जमीनों का विवरण होता हैं. इसे किसी भी जमीन का एक कानूनी दस्तावेज़ माना जाता हैं. इसमें खसरा, नक्शा, किस्तबंदी का समावेश होता हैं. खतौनी किसी व्यक्ति के सभी खसरों की जानकारी देने वाला एक रजिस्टर होता हैं. जिसमे किसी व्यक्ति या परिवार के सभी खसरों के जमीनों को सूचीबद्ध किया जाता हैं. सामान्यत: एक व्यक्ति के एक ही खतौनी होती हैं|
गाटा संख्या से खतौनी ऐसे निकाले ऑनलाइन
स्टेप-1 आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
गाटा संख्या से खतौनी निकालने के लिए आपको सबसे पहले हमें आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट पर जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में upbhulekh.gov.in टाइप करके एंटर करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। भूअभिलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है – bhulekh portal
स्टेप-2 जनपद, तहसील एवं ग्राम चुनें
भूलेख की वेबसाइट खुलने के बाद सबसे पहले अपना जनपद का नाम चुनें। इसके बाद अपने तहसील का नाम चुनें। फिर अपने ग्राम का नाम सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
स्टेप-3 गाटा संख्या द्वारा खोजें विकल्प को चुनें
अब खतौनी निकालने का अलग – अलग विकल्प दिखाई देगा। इसमें से हमें गाटा संख्या द्वारा खोजें विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर जमीन का गाटा संख्या एंटर करें और खोजें बटन को चुनें।
स्टेप-4 गाटा संख्या सेलेक्ट कीजिये
इसके बाद आपके जमीन का गाटा संख्या स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे सेलेक्ट कीजिये और उद्धरण देखें विकल्प को चुनें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
स्टेप-5 कॅप्टचा कोड वेरीफाई कीजिये
खतौनी निकालने के लिए आपको कॅप्टचा वेरिफिकेशन करना होगा। इसके लिए दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें और Continue बटन को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-6 अपने जमीन की खतौनी देखें
जैसे ही कॅप्टचा कोड वेरीफाई होगा, जमीन की खतौनी खुल जाएगी। यहाँ खातेदार का नाम, जमीन का विवरण रहेगा। इस तरह आप आसानी से गाटा संख्या के द्वारा खतौनी निकाल सकते हो।
इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल से गाटा संख्या से खतौनी ऑनलाइन देख सकते हैं |अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या भू अभिलेख से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
गाटा संख्या से खतौनी सामान्य प्रश्न (FAQs)
गाटा संख्या से खतौनी कैसे देखे ऑनलाइन ?
गाटा संख्या से खतौनी निकालने के लिए सबसे पहले भूलेख की वेबसाइट ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जनपद का नाम, ब्लॉक का नाम एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर गाटा संख्या द्वारा खोजें विकल्प को सेलेक्ट करके अपने जमीन का गाटा संख्या सर्च कीजिये। इसके बाद कॅप्टचा कोड वेरीफाई करके ऑनलाइन खतौनी देख सकते है।
किसी जमीन का खतौनी विवरण ऑनलाइन नहीं निकाल रहा हैं. क्या करें?
यदि आपके किसी जमीन का खतौनी ऑनलाइन नही निकल रहा हैं. तो आपको इसके लिए राजस्व विभाग के कार्यालय से संपर्क करना होगा. इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र कार्यालय को देना होगा.
क्या ऑनलाइन खतौनी निकालने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता हैं?
राजस्व विभाग के वेबसाइट से खतौनी को डाउनलोड करने के लिए किसी भी प्रकार कोई शुल्क नहीं देना पड़ता हैं. यह बिल्कुल फ्री हैं|
मेरे जमीन का गाटा संख्या नहीं खतौनी कैसे निकाले ?
आप गाटा संख्या के अलावा अपने नाम के द्वारा भी खतौनी चेक कर सकते है। इसके लिए दिए गए विकल्प में खातेदार के नाम के द्वारा खोजें विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।