दिल्ली भू नक्शा चेक कैसे करें ऑनलाइन 2024

दिल्ली के राजस्व विभाग द्वारा भू नक्शा चेक व डाउनलोड करने की सुविधा को ऑनलाइन प्रदान किया जा रहा है। अब Bhulekh नक्शा Delhi South East / South West दिल्ली के किसी भी जिले का भू नक्शा ऑनलाइन निकाला जा सकता है। अब दिल्ली का कोई भी व्यक्ति या जमीन का मालिक अपने जमीन का भू नक्शा निकाल सकता है। दिल्ली में भू नक्शा / मैप देखने की ऑनलाइन सुविधा के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है |

अभी दिल्ली के सभी नागरिकों को इस ऑनलाइन सुविधा (दिल्ली भू नक्शा पोर्टल) के बारे में जानकारी नहीं है जिस कारण वह इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से अपने जमीन का भू नक्शा प्राप्त कर सकेंगे। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से किसी भी जिले का भूलेख नक्शा निकाल सकते हो।  इसलिए आप इस पोस्ट दिल्ली भू नक्शा चेक कैसे करें ऑनलाइन 2024 में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

Bhu Naksha Delhi new

Bhu Naksha Delhi Important Details

पोस्ट का नामदिल्ली भू नक्शा चेक कैसे करें ऑनलाइन
राज्यदिल्ली
लाभार्थीराज्य के मूल निवासी
उद्देश्यनागरिकों को भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराना।
भू नक्शा चेकऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://gsdl.org.in/revenue/

दिल्ली भू नक्शा चेक ऐसे करें ऑनलाइन

1. आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें

bhunaksha delhi ऑनलाइन ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले gsdl.org.in/revenue की वेबसाइट ओपन करना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स Revenue Geo Portal पर जाना है।   टाइप करके सर्च करें |आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है –gsdl.org.in/revenue

2. मेनू विकल्प को चुनें

जैसे ही Revenue Geo Portal ओपन हो जाए, स्क्रीन पर भू नक्शा सर्च करने का विकल्प आ जाएगा। खसरा नंबर के द्वारा भू नक्शा सर्च करने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह मेनू विकल्प पर क्लिक करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Bhu Naksha Delhi new

3. District, Village, Khasra चुनें

अब सबसे पहले आपको डिवीज़न चुनना है। इसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करना है। फिर village, Rectangle एवं khasra नंबर चुनें। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद View Ownership Details विकल्प पर क्लिक करें।

Bhu Naksha Delhi

4. bhu naksha delhi Check करें

सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर जमीन का भू नक्शा ओपन हो जायेगा। इसमें जमीन के मालिक का नाम एवं भू नक्शा विवरण चेक कर सकते है।

Bhu Naksha Delhi

5. दिल्ली भू नक्शा डाउनलोड करें

आप अपने जमीन का भू नक्शा मैप को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। जिससे किसी डॉक्युमेंट के साथ सबमिट किया जा सकें। इसके लिए Print Map ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Bhu Naksha Delhi

इस तरह हम दिल्ली भू नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते है। इसके साथ ही मैप को प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकेंगे।अपने जमीन का नक्शा मैप निकालने का यही सबसे आसान तरीका है। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये तो नीचे comment बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

दिल्ली के जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

दिल्ली भू नक्शा ऑनलाइन किन किन जिलों का उपलब्ध है उसकी पूरी लिस्ट नीचे चेक कर सकते है। इन सभी जिलों के निवासी अपने जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड/प्रिंट कर सकेंगे।

1New Delhi – नई दिल्ली
2North Delhi – नार्थ दिल्ली
3North West Delhi – नार्थ वेस्ट दिल्ली
4West Delhi – वेस्ट दिल्ली
5South West Delhi – साउथ वेस्ट दिल्ली
6South Delhi – साउथ दिल्ली
7South East Delhi – साउथ ईस्ट दिल्ली
8Central Delhi – सेन्ट्रल दिल्ली
9North East Delhi – नार्थ ईस्ट दिल्ली
10Shahdara – शाहदरा
11East Delhi – ईस्ट दिल्ली

दिल्ली भू नक्शा सामान्य प्रश्न (FAQs)

भू नक्शा दिल्ली चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

भू नक्शा दिल्ली चेक करने के लिए राजस्व विभाग की वेबसाइट gsdl.org.in/revenue को ओपन कीजिये। इसके बाद अपना जिला और गांव का नाम चुनें। फिर अपने जमीन का खसरा नंबर चुनें, जिसका भू नक्शा प्राप्त करना चाहते है। अब डिटेल्स सबमिट कर दें। इसके बाद आपके जमीन का नक्शा स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ आप भू नक्शा चेक या डाउनलोड कर सकते है।

भू नक्शा दिल्ली की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में भू नक्शा देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट gsdl.org.in को लांच किया गया है।

नाम से दिल्ली भू नक्शा ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें ?

सिर्फ अपने नाम के द्वारा भू नक्शा निकालने की सुविधा उपलब्ध नहीं। आपको जिस भी जमीन का भू नक्शा चाहिए उसका खसरा नंबर आपके पास होना चाहिए।

अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड/प्रिंट कैसे करें ?

भू नक्शा की वेबसाइट पर जाकर अपना जिला, विलेज एवं खसरा नंबर चुनें। जैसे ही भू नक्शा स्क्रीन पर ओपन हो जाए Print Map विकल्प के द्वारा भू नक्शा डाउनलोड कर सकेंगे।

जमीन का नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ सम्पर्क करें ?

अगर आपके जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल रहा है या इससे सम्बंधित आपकी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सम्बंधित राजस्व विभाग के कार्यालय में संपर्क करें।