छत्तीसगढ़ भू नक्शा चेक कैसे करें 2024

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भू नक्शा छत्तीसगढ़ चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। राज्य का कोई भी नागरिक इस ऑफिसियल वेब पोर्टल के माध्यम से अपने खेत, जमीन एवं प्लाट का भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से पहले नागरिकों को छत्तीसगढ़ भू नक्शा चेक करने के लिए सरकारी कार्यालयों तहसील एवं पटवारखाने के चक्कर लगाने पड़ते थे। जिसमे लोगों का काफी समय ख़राब होता था। लेकिन अब राज्य के नागरिक घर बैठे छत्तीसगढ़ भू नक्शा प्राप्त कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में देखें |

खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का भुइयां नक्शा महत्वपूर्ण दस्तावेज है। अब राज्य के नागरिक बिना किसी सरकारी दफ्तर जाए घर बैठे Bhu Naksha छत्तीसगढ़ को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नक्शा प्राप्त करने के लिए आपके जमीन का खसरा क्रमांक की जरुरत पड़ेगी। इसलिए आप इस पोस्ट छत्तीसगढ़ भू नक्शा चेक कैसे करें 2024 में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

bhu naksha cg check online

Chhattisgarh (CG) Bhu Naksha Record Important Details

पोस्ट का नामभू नक्शा छत्तीसगढ़ चेक कैसे करें
विभागराजस्व विभाग एवं भूमि सुधार विभाग
उद्देश्यभू नक्शा से जुडी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
भू नक्शा चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यछत्तीसगढ़
वर्ष2024
ऑफिसियल वेबसाइटbhunaksha.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ भू नक्शा चेक कैसे करें

स्टेप 1 – आधिकारिक वेबसाइट को ओपेन करें

bhu naksha cg चेक करने के लिये आपको सबसे पहले आधिकारिक वेब पोर्टल bhunaksha.cg.nic.in को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र में ओपन कीजिये |आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है Bhunaksha cg

स्टेप-2 अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करें

CG भू नक्शा की वेबसाइट खुल हो जाने के बाद सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें। फिर तहसील चुने। इसके बाद अपना गांव भी सेलेक्ट कर लें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

bhu naksha cg

स्टेप-3 मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर चुने

जैसे ही अपना गाँव सेलेक्ट करेंगे, सामने स्क्रीन पर उस गाँव की भू नक्शा दिखाई देने लगेगा। इस नक़्शे में आपको अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। या आप सर्च बॉक्स में भी अपने खेत या प्लाट का खसरा नंबर सर्च कर सकते हो।

bhu naksha cg

स्टेप-4 खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट कीजिये

मैप में जैसे ही अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, लेफ्ट साइड में प्लाट info आएगा। यहाँ उस खसरे का डिटेल मिलेगा। इसे अच्छे पढ़कर जाँच लें कि ये सही डिटेल है। उसके बाद Reports विकल्प के नीचे खसरा नक्शा ऑप्शन पर क्लिक करें।

bhu naksha cg

स्टेप-5 bhu naksha cg चेक करें

खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद न्यू विंडो में भू नक्शा खुल जायेगा। इस नक़्शे में जिला, तहसील और गाँव का विवरण रहेगा। इसे आप अच्छे से चेक कर सकते हो।

bhu naksha cg

स्टेप-6 भू नक्शा छत्तीसगढ़ डाउनलोड और प्रिंट करें

सरकारी कामों में भू नक्शा की जरुरत हमेशा पड़ती ही रहती है। इसलिए इसका डाउनलोड या प्रिंट अपने पास रखना चाहिए। भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए स्टेप-5 में डाउनलोड और प्रिंट दोनों का विकल्प दिया गया है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

bhu naksha cg

इस तरह घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से छत्तीसगढ़ भू नक्शा चेक कर सकते है | अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये तो नीचे comment बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

छत्तीसगढ़ भू नक्शा सामान्य प्रश्न (FAQs)

भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक करने के लिए bhunaksha.cg.nic.in वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद अपने जिला, तहसील, RI और गांव का नाम चुनें। इसके बाद मैप में उस जमीन का खसरा क्रमांक चुनें, जिसका नक्शा चेक या डाउनलोड करना चाहते है। फिर स्क्रीन में खसरा नक्शा का विकल्प चुनें। अब bhu naksha cg स्क्रीन में खुल जायेगा। इसे आप चेक या डाउनलोड कर सकते है।

Chhattisgarh Bhu Naksha ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कैसे?

सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है। उसके बाद अपना जिला, ब्लॉक एवं गाँव का चयन करें। उसके बाद मैप में अपना खसरा नंबर चुने। खसरा नंबर का चयन करने के बाद भू नक्शा छ

अपने खेत या प्लाट का नक्शा कैसे देखें ?

अपनी छोटी या बड़ी खेत/प्लाट का नक्शा निकालने की सुविधा भी bhunaksha.cg.nic.in पर उपलब्ध है। इस वेब पोर्टल पर जाकर अपने जमीन का खसरा नंबर के द्वारा नक्शा चेक कर सकते हो।

डिजिटल हस्ताक्षर युक्त नक्शा के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप डिजिटल हस्ताक्षर युक्त भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो bhuiyan.cg.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। इसके बाद आपके जमीन के खसरा नंबर का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जायेगा।

भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें?

यदि आपको छत्तीसगढ़ भू नक्शा से सम्बंधित कोई शिकायत है तो आप राजस्व विभाग अथवा तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते है।