केरल राजस्व विभाग ने ऑनलाइन Bhulekh Kerala Erekha Survey And Land Records check & download करने की सुविधा को ऑनलाइन उपलव्द दिया है। हाँ keral के सभी निवासी अपने खेत जमीन का bhulekh record घर बैठे प्राप्त कर सकते है। Kerala Land Information Mission Government of Kerala ने E-REKHA by Bhoomikeralam नाम से official website उपलब्ध कराया है। जहाँ आप survey records check & download कर सकते है। आप अगर Kerala Bhulekh online check करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी देखें|
The E-Rekha portal is designed for the digital delivery of property records, verifying land ownership, transparency of land transactions, etc. In the steps below, you can check the land record information and survey numbers online on the E Rekha Kerala portal. इस पोस्ट में दी गयी जानकारी को पूरा पढने के बाद आप बहुत आसानी से अपने खेत प्लाट या किसी भी जमीन का land records 1b Pahani online प्राप्त कर सकेंगे। इसलिए आप इस पोस्ट Bhulekh Kerala Erekha Survey And Land Records Online में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |
Kerala Bhulekh Erekha Survey And Land Records Check Online
Bhulekh kerala online check करने के लिए यहाँ बताये जा रहे स्टेप को ध्यान से follow करें। जिससे आपको land record प्राप्त में कोई परेशानी नहीं आएगा।
1. open portal erekha.kerala.gov.in
केरल भूलेख रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले E-REKHA by Bhoomikeralam की official website को ओपन करना है। इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें – erekha.kerala.gov.in
2. Select File Search
Erekha की official website open हो जाने के बाद मेनू में अलग अलग option मिलेंगे। इसमें File Search option को select करना है। जैसे screenshot में बताया गया है।
3. Select RESURVEY RECORDS
File search option में old survey records & resurvey records का option मिलेगा। इसमें आपको जो भी records type search करना हो उसे select करें।
4. Submit Land Details
अब maps type में FMB option को select करें। फिर district, taluk, village, block number & survey number select करें। सभी details select करने के बाद Submit कर दें।
5. kerala bhulekh record check
जैसे ही land details submit करेंगे, Survey And Land Records screen पर open हो जायेगा। इसे check कर सकते है। land records download करने के लिए Checkout option को select करें। फिर payment करके इसे print कर सकेंगे।
इस तरह आप online Erekha Survey And Land Records Kerala check & download कर सकते है। FMB record के अलावा LR, BTR, TPR के साथ अन्य सभी type के records check कर सकेंगे। इस तरह घर बैठे Bhulekh Kerala Survey And Land Records Online चेक कर सकते है | अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये तो नीचे comment बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।
District Wise Bhulekh Land Records Kerala
E-rekha की official website पर किन-किन जिलों का उपलब्ध है उसकी पूरी list यहाँ देख सकते हो। इन सभी जिलों के निवासी online survey and land records प्राप्त कर सकेंगे।
Thiruvananthapuram | Thrissur |
Kollam | Palakkad |
Alappuzha | Malappuram |
Pathanamthitta | Kozhikode |
Kottayam | Wayanad |
Idukki | Kannur |
Ernakulam | Kasaragod |
केरल भूलेख सामान्य प्रश्न (FAQs)
How can I check land records on e-rekha Kerala land records?
To check land records in Kerala, log on to e-rekha Kerala portal.
E-REKHA by Bhoomikeralam की Official Website क्या है ?
Survey And Land Records Kerala online उपलब्ध कराने के लिए केरल राजस्व विभाग ने वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इसका ऑफिसियल वेब एड्रेस है – erekha.kerala.gov.in
Kerala Survey And Land Records Online Check कैसे करें ?
ऑनलाइन भूलेख लैंड रिकॉर्ड चेक करने के लिए erekha की official website को ओपन करें। इसके बाद file search option को select करके details submit करें। फिर survey land record download या print कर सकते है।
Bhulekh Land Records से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?
Survey And Land Records से सम्बंधित समस्या के लिए bhoomikeralam@gmail[dot]com पर संपर्क कर सकते है। या अपने taluk के revenue department office में भी संपर्क कर सकते है।