भू नक्शा असम चेक कैसे करें : Assam Bhu Naksha 2024

असम के राजस्व विभाग ने bhunaksha assam Land Map ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराया है। भू नक्शा मैप एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। Assam Bhu Naksha कई सरकारी कार्यों में महत्वपूर्ण है। जैसे भूमि रिकॉर्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, डायवर्सन इत्यादि। लेकिन किसान व आम नागरिक अपना नक्शा लेने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं.|इसलिए असम भू नक्शा मैप कैसे प्राप्त करें इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में देखें |

भू नक्शा असम को ऑनलाइन जांचने और डाउनलोड करने का स्थान राजस्व एवं जिला प्रबंधन विभाग असम यानी पर उपलब्ध है। लेकिन किसान और आम नागरिक अपने जमीन का नक्शा प्राप्त करने के लिए भटकते रहते है। इसी समस्या को ध्यान में रखकर इस आर्टिकल में बताया गया है कि कैसे आप भू नक्शा कॉपी प्राप्त कर सकते है।सलिए आप इस पोस्ट भू नक्शा असम चेक कैसे करें में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

Assam Bhu Naksha

Bhu Naksha Assam Important Details

पोस्ट का नामभू नक्शा असम चेक कैसे करें : Assam Bhu Naksha 2024
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यअसम (Assam)
विभागराजस्व विभाग असम
लाभफ्री भू नक्शा डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटrevenueassam.nic.in

Assam Bhu Naksha चेक और डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?

bhu naksha assam ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा Revenue & District Management Department Assam यानि ILRMS Assam की official website पर उपलब्ध है। लेकिन present में इस सुविधा को वेबसाइट से हटा दिया गया है।

इसे आप स्वयं चेक कर सकते है। चेक करने के लिए revenueassam.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद Bhunaksha option को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –


Assam Land Map Check

एक बार जब आप लिंक पर क्लिक करते हैं और भू-नक्शा प्राप्त करते हैं, तो यूआरएल नॉट फाउंड प्रदर्शित होगा। असम सरकार भू नक्शा मानचित्र ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए एक नए वेब पोर्टल पर काम कर रही है। या हो सकता है कि आप डेटा अपडेट कर रहे हों.

जैसे ही असम भू-नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध होगा, हम सभी विवरण यहां अपडेट कर देंगे। जब तक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है तब तक आप ऑफलाइन भू नक्शा प्राप्त कर सकते हैं। आइये आपको इसके बारे में बताते हैं|

Bhu Naksha Assam Copy Offline कैसे प्राप्त करें ?

वर्तमान में ऑनलाइन bhunaksha assam डाउनलोड करने की सुविधा अवेलेबल नहीं है इसका मतलब ये नहीं कि आपको अपने खेत प्लाट या जमीन का भू नक्शा कॉपी नहीं मिलेगी। आप revenue department की office से भू नक्शा मैप निकलवा सकते है।

  • सबसे पहले अपने राजस्व विभाग के ऑफिस में विजिट करें।
  • निर्धारित आवेदन पत्र भरकर ready करें।
  • आवेदन में खेत प्लाट या जमीन का dag / patta number mention जरूर करें।
  • सम्बंधित अधिकारी के पास अपना आवेदन जमा करें।
  • डिपार्टमेंट द्वारा तय समय में आपको जमीन का भू नक्शा कॉपी दे दिया जायेगा।

इस तरह आप राजस्व विभाग असम की कार्यालय से भी अपने खेत का नक्शा प्राप्त कर सकते है। इसके बाद किसी भी सरकारी कार्य में इसे सबमिट करके भू नक्शा कॉपी का उपयोग कर सकेंगे।

असम के जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

বৰপেটা ( Barpeta )মৰিগাওঁ ( Morigaon )
বিশ্বনাথ ( Biswanath )শিৱসাগৰ ( Sibsagar )
বঙাইগাঁও ( Bongaigaon )চৰাইদেউ ( Charaideo )
ধেমাজি ( Dhemaji )তিনিচুকীয়া ( Tinsukia )
ধুবুৰী ( Dhubri )ছিৰাং ( Chirang )
ডিব্ৰুগড় ( Dibrugarh )মাজুলী ( Majuli )
গোৱালপাৰা ( Goalpara )নলবাৰী ( Nalbari )
হোজাই ( Hojai )দৰং ( Darrang )
যোৰহাট ( Jorhat )কামৰূপ ( Kamrup )
কামৰূপ মহানগৰ ( Kamrup Metro )নগাওঁ ( Nagaon )
করিমগঞ্জ ( Karimganj )শোণিতপুৰ ( Sonitpur )
লক্ষীমপূৰ ( Lakhimpur )গোলাঘাট ( Golaghat )

Assam Bhu Naksha सामान्य प्रश्न (FAQs)

Bhu Naksha Map Assam Online Download कैसे करे ?

ILRMS Assam की official website पर bhunaksha download करने की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन present में विभाग ने इस सुविधा को हटा दिया है। इसलिए नक्शा प्राप्त करने हेतु राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना पड़ेगा।

असम भू नक्शा मैप राजस्व कार्यालय से कैसे प्राप्त करें ?

सबसे पहले आपको मानचित्र के लिए निर्धारित आवेदन पत्र दाग या पट्टा संख्या के साथ जमा करना होगा। इसके बाद आवेदन संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा। इसके बाद आपको मैप की कॉपी दी जाएगी.

Assam Bhu Naksha से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?

भू नक्शा रिकॉर्ड से सम्बंधित कोई समस्या के लिए revenue department की ऑफिसियल वेबसाइट पर Contact Us विकल्प को सेलेक्ट करें। या आप सम्बंधित विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते है।