झारखण्ड भू नक्शा चेक कैसे करें 2024

झारखण्ड राजस्व विभाग द्वारा राज्य के लोगों के लिए ऑनलाइन भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने सुविधा उपलब्द की गयी है | राज्य के लोग अब अपने मोबाइल या लेपटॉप से अपने खेत का नक्शा व प्लाट का नक्शा डाउनलोड कर सकते है। जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा वेब पोर्टल की शुरुआत की गयी है जिसकी जानकारी न हो पाने के कारण अधिकांश झारखण्ड के निवासी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है। अगर आप अपने मोबाइल से झारखण्ड भू नक्शा चेक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी को देखें |

आप ऑनलाइन ही जमीन से जुडी अन्य जानकारिया जैसे खसरा खतौनी, जमाबंदी, पंजी 2 विवरण आदि की जानकारी देख सकते हैं और किसके नाम कौन सी जमीन है यह पता कर सकते हैं | नक्शा पोर्टल शुरू होने से झारखंड के लोगों को इसका सीधा – सीधा लाभ मिल रहा है और अब भू नक्शा के लिये आपको किसी सरकारी दफ्त्तर की चक्कर काटने की जरुरत नहीं है क्यूंकि ये सुविधा ऑनलाइन उपलव्द कर दी गयी है | इसलिए आप इस पोस्ट झारखण्ड भू नक्शा चेक कैसे करें में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

 Jharkhand bhu naksha

Jharkhand bhu naksha Important Details

पोस्ट का नामझारखण्ड भू नक्शा चेक कैसे करें
राज्यझारखंड सरकार
लाभार्थीराज्य के लोग
उद्देश्यजमीन का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवाना।
आधिकारिक वेबसाइटjharbhunaksha.nic.in

झारखण्ड भू नक्शा चेक कैसे करें ऑनलाइन

स्टेप-1 आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें

bhu naksha jharkhand ऑनलाइन निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन कीजिये और भू नक्शा देखने की वेबसाइट jharbhunaksha.nic.in जाइये। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है Bhu-Naksha jharkhand portal

स्टेप-2 अपना जिला, सर्किल, हल्का और मौजा चुने

जैसे ही भू नक्शा का वेबसाइट खुल जाए, लेफ्ट साइड में डिटेल बॉक्स दिखाई देगा। इसमें सबसे पहले अपना जिला चुनिए। फिर सर्किल, हल्का और अपना मौजा भी सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

 Jharkhand bhu naksha check

स्टेप-3 मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर चुनिये

अपना मौजा सेलेक्ट करने के बाद उस मौजा का भू नक्शा स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस नक़्शे में आपको अपने खेत, प्लाट या जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। या सर्च बॉक्स में खसरा नंबर भरकर सर्च भी कर सकते है।

 Jharkhand bhu naksha

स्टेप-4 प्लाट की इनफार्मेशन चेक करे

जैसे ही अपने जमीन का खसरा नंबर चुनेंगे, लेफ्ट साइड में plot info आएगा। यानि उस खसरे का पूरी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें चेक कर लें कि जिस खसरा नंबर को आपने चुना है उसका डिटेल सही है या नहीं।

 Jharkhand bhu naksha

स्टेप-5 Map Report विकल्प में जाइये

Plot info चेक करने के बाद सबसे ऊपर Map Report का विकल्प मिलेगा। अपने जमीन का भू नक्शा देखने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

 Jharkhand bhu naksha

स्टेप-6 Bhu Naksha Jharkhand चेक करें

जैसे ही Map Report पर जायेंगे, आपके जमीन का भू नक्शा स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस भूमि नक़्शे में सभी विवरण मौजूद रहेंगे। जैसे- नाम, खसरा क्रमांक, खाता संख्या इत्यादि। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

 Jharkhand bhu naksha

स्टेप-7 झारखण्ड भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करें

भूमि नक्शा  झारखंड का प्रिंट आउट घर में होने से राजस्व संबंधी बहुत से कार्यों में उपयोग कर पाएंगे। पहले हल्का के पटवारी के पास इसे निकलवाना पड़ता था। लेकिन अब आप घर बैठे ऑनलाइन स्वयं ही निकाल सकोगे। भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए स्टेप-6 में जब भूमि नक्शा स्क्रीन पर खुल जाए तब कीबोर्ड में Ctrl +P बटन प्रेस करना है। या ब्राउज़र में Print विकल्प को भी सेलेक्ट कर सकते है। इसके बाद save as pdf विकल्प को सेलेक्ट करके उस भू नक्शा को डाउनलोड कर सकते है –

 Jharkhand bhu naksha

इस तरह आप झारखण्ड भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और इसे प्रिंट भी कर सकते है। अपने जमीन का नक्शा मैप निकालने का यही सबसे आसान तरीका है। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये तो नीचे comment बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

झारखण्ड के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

गढवा – Garhwaसिमडेगा – Simdega
पलामू – Palamuराँची – Ranchi
लातेहार – Lateharखुटी – Khunti
चतरा – Chatraपश्चिमी सिंहभूम – West Singhbhum
हजारीबाग – Hazaribaghसराइकेला खरसावाँ – Saraikela Kharsawan
कोडरमा – Kodermaपश्चिमी सिंहभूम – East Singhbhum
गिरीडीह – Giridihजामताड़ा – Jamtara
रामगढ़ – Ramgarhदेवघर – Deoghar
बोकारो – Bokaroदुमका – Dumka
धनबाद – Dhanbadपाकुड़ – Pakur
गुमला – Gumlaगोड्डा – Godda
लोहरदग्गा – Lohardagaसाहिबगंज – Sahebganj

झारखण्ड भू नक्शा सामान्य प्रश्न (FAQs)

भू नक्शा झारखण्ड चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

भू नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट jharbhunaksha.nic.in में जाना है। इसके बाद अपना जिला,सर्किल, हल्का और मौजा सेलेक्ट कीजिये। फिर स्क्रीन पर उस मौजा का मैप दिखाई देगा, इसमें अपने जमीन का खसरा नंबर को सेलेक्ट कीजिये। अब यहाँ Map Report ऑप्शन पर को सेलेक्ट करने के बाद उस जमीन का नक्शा खुल जायेगा। यहाँ ब्राउज़र मेनू प्रिंट बटन को सेलेक्ट करके झारखण्ड भू नक्शा चेक या डाउनलोड कर सकते है।

हमें ऑनलाइन प्लाट का नक्शा या खेत का नक्शा निकलने के लिए किन – किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

मोबाइल व लेपटॉप से ऑनलाइन भू नक्शा निकलने लिए हम केवल अपने जिला, सर्कल, हल्का व मौजा संख्या को चयन कर आप अपने प्लाट या खेत का नक्शा निकाल सकते है। इसके लिए आपको अलग से कोई दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है।

अपने खेत का नक्शा डाउनलोड कैसे करे ?

अपने खेत का नक्शा डाउनलोड करने के लिए राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके बाद अपने खेत का खसरा क्रमांक सेलेक्ट करके नक्शा डाउनलोड कर पाएंगे।

जमीन का नक्शा नहीं मिल रहा है क्या करें ?

आपके नाम की जमीन का नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल पा रहा है इसका मतलब डाटा अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसके लिए आप तहसील कार्यालय में संपर्क करें।

मोबाइल से झारखण्ड भू नक्शा कैसे निकालते है ?

इसके लिए अपने मोबाइल की वेब ब्राउज़र में jharbhunaksha.nic.in ओपन करना है। इसके बाद अपना जिला तहसील एवं गांव सेलेक्ट करके अपने जमीन का भू नक्शा प्राप्त कर सकते हो।

झारखण्ड भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?

अगर आपके जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल पा रहा है या उसमे किसी प्रकार कोई त्रुटि हो तो सम्बंधित सरकारी अधिकारी या तहसील कार्यालय में संपर्क करें। भू अभिलेख से सम्बंधित समस्या का सुधार कार्य वही हो पायेगा।