केरल भू नक्शा चेक कैसे करें 2024

केरल राजस्व विभाग ने bhu naksha kerala check & download करने की सुविधा को ऑनलाइन उपलव्द दिया है। इससे अब केरल के सभी जिलों का भू नक्शा मैप ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। इससे अब केरल के सभी जिलों का भू नक्शा मैप ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन बहुत लोगों को नहीं पता कि इसे download कैसे करते है। आप अगर केरल भू नक्शा चेक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी देखें|

Kerala Land Information Mission Government of Kerala की official website पर सभी जिलों का bhu naksha map available है। इससे अब केरल के सभी जिलों का भू नक्शा मैप ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए हमने यहाँ केरला भू नक्शा ऑनलाइन चेक कैसे करते है इसके बारे में आसान जानकारी यहाँ दे रहे है। अगर आप भी घर बैठे अपने खेत प्लाट या जमीन का नक्शा प्राप्त करना चाहते है तो यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े। जिससे आपको मैप निकालने में कोई परेशानी नहीं आएगा। लेकिन बहुत लोगों को नहीं पता कि इसे download कैसे करते है। इसलिए आप इस पोस्ट केरल भू नक्शा चेक कैसे करें में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

emaps kerala check online

Bhu Naksha Kerala Online Important Details

Post Nameकेरल भू नक्शा चेक कैसे करें (Kerala bhu naksha)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यकेरल (Kerala)
विभागराजस्व विभाग केरल
लाभफ्री भू नक्शा डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटemaps.kerala.gov.in

केरल भू नक्शा चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

केरल राजस्व विभाग ने खेत प्लाट या किसी भी जमीन का नक्शा निकालने के लिए वेबसाइट शुरू किया है जिस वेबसाइट पर नक्शा प्राप्त करने के लिए आपको निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। जो इसप्रकार हैं –

1. emaps.kerala.gov.in आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें

bhunaksha keralaऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले emaps.kerala.gov.in वेबसाइट को ओपन करना है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है  bhunaksha kerala portal

2. District, Taluk और Village सेलेक्ट करें

Emaps की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद लेफ्ट साइड में अपना District सेलेक्ट करें। इसके बाद अपना Taluk और Village सेलेक्ट करें।

bhu naksha kerala check emaps

3. Block Number और Survey Number सेलेक्ट करें

अब नीचे आपको अपने जमीन का block number और survey number सेलेक्ट करना है। ये दोनों डिटेल आपके जमीन के रिकॉर्ड में उपलब्ध होगा। block और survey number सेलेक्ट करने के नीचे Search बटन पर क्लिक करें।

bhu naksha kerala check emaps

4. Map पर क्लिक करें

इसके बाद मैप में आपके जमीन सेलेक्ट हो जायेगा। यानि आप जिस block और survey number को सर्च करेंगे वो जमीन मैप में दिखाई देंगे। इस जमीन का नक्शा प्राप्त करने के लिए मैप पर क्लिक करें।

bhu naksha kerala check emaps

5. Map Report ऑप्शन को सेलेक्ट करें

जैसे ही मैप पर क्लिक करेंगे, स्क्रीन पर Plot Info दिखाई देगा। इसमें जमीन से सम्बंधित विवरण रहेंगे। नक्शा निकालने के लिए नीचे Map Report ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

bhu naksha kerala check emaps

6. भू नक्शा केरल चेक करें

जैसे ही Map Report ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, आपके जमीन का भू नक्शा स्क्रीन पर खुल जायेगा। इस मैप में आपके जमीन से सम्बंधित विवरण रहेगा। इसे आप चेक कर सकते है।

bhu naksha kerala check emaps

7. bhunaksha kerala Download करें

आप अपने जमीन का भू नक्शा मैप को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। इसके लिए सबसे ऊपर दो आइकॉन दिए गए है। इनके द्वारा आप मैप को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर सकते है।

इस तरह बहुत आसानी से हम केरल के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते है। इसके साथ ही राजस्व विभाग के कार्यालय से भी जमीन का नक्शा प्राप्त किया जा सकता है। अगर ऑनलाइन आपके जमीन का नक्शा मैप नहीं मिल रहा हो तब ऐसी स्थिति में राजस्व विभाग के कार्यालय से भी नक्शा निकलवा सकते हो। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये तो नीचे comment बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

केरल के जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

केरल के किन किन जिलों का भूमि नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है उनकी लिस्ट हमने नीचे दिया है। इन सभी जिलों के निवासी घर बैठे अपने जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकते है।

ThiruvananthapuramThrissur
KollamPalakkad
AlappuzhaMalappuram
PathanamthittaKozhikode
KottayamWyanad
IdukkiKannur
ErnakulamKasargode

Kerala District Map सामान्य प्रश्न (FAQs)

Malappuram bhunaksha Map Download कैसे करें ?

केरल के सभी डिस्ट्रिक्ट का मैप डाउनलोड करने की सुविधा emaps.kerala.gov.in पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट को ओपन करें और district option में malappuram को सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद taluk और village सेलेक्ट करें। फिर block और survey number सेलेक्ट करके भू नक्शा मैप को download कर सकते है।

क्या ऑनलाइन केरल भूलेख को कोई भी व्यक्ति चेक कर सकता है?
जी हाँ! केरल ऑनलाइन भूलेख को कोई भी व्यक्ति चेक कर सकता है इसके लिए किसी विशेष आईडी या पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होती है।

क्या भू नक्शा Map Free में Download कर सकते है ?

हाँ, अपने खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का भू नक्शा मैप बिलकुल फ्री में प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई शुल्क नहीं देना होता है।

Survey And Land Records Kerala Check कैसे करें ?

Erekha की official website पर survey and land records check करने की सुविधा दिया गया है। आप अपने जमीन का FMB, LR, BTR, TPR के साथ अन्य सभी type के records check कर सकेंगे।

भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?

अगर आपके जमीन से सम्बंधित भू नक्शा में कोई त्रुटि हो या इससे सम्बंधित आपकी कोई भी समस्या हो तब अपने Taluk में राजस्व विभाग के कार्यालय में संपर्क करें। सरकार ने वहां आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारी कर्मचारी नियुक्त किये है।