Telangana Bhulekh Land Records Check Online : तेलंगाना भूमि रिकॉर्ड 2024

तेलंगाना राजस्व विभाग ने 1b Pahani record check & download करने की सुविधा को ऑनलाइन उपलव्द दिया है। dharani & maa bhoomi telangana official website पर सभी district का record available है। Telangana Bhulekh Land Records को मैनेज करने के उद्देश्य से इसका भूलेख पोर्टल खतौनी को कंप्यूटरीकृत किया गया है | पहले बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। जिसके कारण अपने जमीन खेत plot का 1b Pahani record लेने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटते रहते है। आप अगर Telangana Bhulekh online check करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी देखें|

Telangana Bhulekh 2024: तेलंगाना लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए गवर्नमेंट ने new website भी उपलब्ध कराया है जिसका नाम है Integrated Land Records Management System (ILRMS) जहाँ जिला के अनुसार अपने जमीन का रिकॉर्ड pahani 1b online check & download कर सकते है। ये जानकारी हमारे सभी तेलंगाना के निवासियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसे पूरा पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से अपने खेत प्लाट या किसी भी जमीन का land records 1b Pahani online प्राप्त कर सकेंगे।इसलिए आप इस पोस्ट Telangana Bhulekh Land Records Check Online में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

Telangana Bhulekh Land Records Adangal ROR 1B

Telangana Land Records Online Important Details

Post NameTelangana Bhulekh Land Records Check Online : तेलंगाना भूमि रिकॉर्ड 2023
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यतेलंगाना (Telangana)
विभागराजस्व विभाग तेलंगाना
लाभफ्री भू नक्शा डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटdharani.telangana.gov.in

Telangana Bhulekh Land Records Check Online

अपने खेत प्लाट या किसी भी जमीन का land records check करने की पूरी प्रोसेस यहाँ बताया जा रहा है। सभी स्टेप को आप ध्यान से पढ़ें। ताकि आप अच्छे से समझ सकें कि कौन से स्टेप में क्या डिटेल सेलेक्ट करना है।

1. darani telangana आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें

telangana land records new ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Integrated Land Records Management System (ILRMS) telangana website को ओपन करना है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है dharani.telangana.gov.in

2. Land Status ऑप्शन को चुनें

जैसे ही dharani वेब पोर्टल ओपन हो जाये स्क्रीन पर अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। यहाँ आपको land status ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

Maa Bhoomi Telangana Bhulekh Land Records Adangal ROR 1B

3. Land Details सेलेक्ट करें

इसके बाद आपको अपना district, division, mandal, village सेलेक्ट करना है। फिर khata number या survey number ऑप्शन को चुनें। फिर नीचे khata number या survey number को सेलेक्ट करें। सभी डिटेल एंटर करने के बाद वेरिफिकेशन कोड भरकर Get Details ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Maa Bhoomi Telangana Bhulekh Land Records Adangal ROR 1B

4. Land Records Check करें

अब सेलेक्ट किये गए khata number या survey number का लैंड रिकॉर्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। इसे ओपन करने के लिए View Icon पर क्लिक करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

Maa Bhoomi Telangana Bhulekh Land Records Adangal ROR 1B

इसके बाद आपके जमीन का land records स्क्रीन पर खुल जाएगा। यहाँ सभी डिटेल चेक कर सकते है।

Maa Bhoomi Telangana Bhulekh Land Records Adangal ROR 1B

5. TS Land Records Download करें

आप बहुत आसानी से land record की copy को download कर सकते है। इसके लिए फिर से पहले पेज पर आइये। उसके बाद land record type के सामने download icon को सेलेक्ट करें।

Maa Bhoomi Telangana Bhulekh Land Records Adangal ROR 1B

Telangana land records online check & download करने का ये बहुत आसान तरीका है। इस तरह घर बैठे Telangana land records online चेक कर सकते है | अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये तो नीचे comment बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

तेलंगाना के जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

Mee bhoomi dharani telangana govt website पर किन किन जिलों का land record 1b Pahani online उपलब्ध है उसकी पूरी लिस्ट यहाँ दिया जा रहा है। इन सभी जिलों के निवासी ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड प्राप्त कर सकेंगे।

AdilabadNagarkurnool
Bhadradri KothagudemNalgonda
HyderabadNarayanpet
JagtialNirmal
JangaonNizamabad
Jayashankar BhupalpallyPeddapalli
Jogulamba GadwalRajanna Sircilla
KamareddyRangareddy
KarimnagarSangareddy
KhammamSiddipet
Kumuram BheemSuryapet
MahabubabadVikarabad
MahabubnagarWanaparthy
MancherialWarangal (Rural)
MedakWarangal (Urban)
MedchalYadadri Bhuvanagiri
Mulugu

Maa Bhoomi Telangana1B Pahani Details (ఆర్.ఓ.ఆర్-1బి & పహాణి) Online Check कैसे करें ?

Maa bhoomi website पर pahani 1b record check कैसे करना है उसकी पूरी प्रोसेस यहाँ बताया गया है। सभी स्टेप को ध्यान से पढ़कर फॉलो करें। जिससे land record निकालने में आपको परेशानी नहीं आएगा।

  • 1. maa bhoomi telangana official website ओपन करें – Pahani 1b online check करने के लिए सबसे पहले maa bhoomi telangana official website को ओपन करना है। इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें – ccla.telangana.gov.in
  • 2. Know Your Land Status विकल्प को सेलेक्ट करें – जैसे ही maa bhoomi telangana official website ओपन हो जाए लेफ्ट साइड में आपको Know Your Land Status का विकल्प दिखाई देगा। pahani 1b record check करने के लिए इसी विकल्प को चुनें।
Maa Bhoomi Telangana Bhulekh Land Records Adangal ROR 1B

3. Pahani & ROR-1B विकल्प को चुनें – अगले स्टेप में land records check करने के लिए अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। pahani 1b record देखने के लिए इसमें से Pahani & ROR-1B विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

Maa Bhoomi Telangana Bhulekh Land Records Adangal ROR 1B

4. Pahani 1B Details सेलेक्ट करें – अब सबसे पहले अपना जिला चुनें। फिर division, mandal, village सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद khata number या survey number ऑप्शन को सेलेक्ट करके उसका नंबर चुनिए। फिर captcha code भरकर Get Details ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Maa Bhoomi Telangana Bhulekh Land Records Adangal ROR 1B

5. Pahani 1B Check & Download करें – जैसे ही captcha code भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर 1B record ओपन हो जायेगा। इसमें दिए गए डिटेल्स को आप चेक कर सकते है। इसके बाद इसे download करने के लिए Print ROR-1B Details विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

Maa Bhoomi Telangana Bhulekh Land Records Adangal ROR 1B

इस तरह बहुत आसानी से ऑनलाइन maa bhoomi telangana 1b pahani details download या print कर सकते है। पिछले आर्टिकल में हमने Bhu Naksha Telangana ऑनलाइन प्राप्त करने की जानकारी दिया है।

भूलेख तेलंगाना सामान्य प्रश्न (FAQs)

Telangana Land Records Online Check कैसे करें ?

तेलंगाना लैंड रिकार्ड्स ऑनलाइन चेक करने के लिए गवर्नमेंट ने आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जहाँ कोई भी व्यक्ति अपने जमीन खेत प्लाट की information निकाल सकता है। इसके लिए ccla.telangana.gov.in एवं dharani.telangana.gov.in नाम से वेबपोर्टल उपलब्ध है।

darani telangana gov in क्या है ?

ये dharani telangana pahani official website है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन का रिकॉर्ड चेक कर सकते है। इसके लिए darani telangana gov in वेब पोर्टल उपलब्ध कराया गया है।

Maa Bhoomi Telangana 1b Pahani Online चेक कैसे करें ?

घर बैठे ऑनलाइन 1b pahani चेक करने के लिए ccla.telangana.gov.in को ओपन करना है। इसके बाद अपना district, division, mandal, village, khata या survey नंबर के द्वारा 1b pahani डिटेल्स प्राप्त कर सकते है।

Telangana Land Records 1b Pahani से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपके जमीन का land records 1b pahani नहीं मिल रहा है या इसमें उपलब्ध record में कोई त्रुटि हो तो सम्बंधित विभाग के कार्यालय में सम्पर्क करें।