बिहार सरकार द्वारा सभी जमीन संबंधी जानकारी ऑनलाइन दी जा रही है जो आप घर बैठे आसानी से चेक कर पाएंगे। उत्तर प्रदेश की भूलेख ,भू नक्शा और खसरा खतौनी नकल से संबंधित सभी जानकारी आप ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं । बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे जमीन संबंधित विभिन्न योजनाओं का जानकारी भी आप प्राप्त कर सकते हैं। आप इस सभी जानकारी से अपने जमीन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपने मित्रों को इस किसी भी जमीन संबंधी जानकारी साझा कर सकते हैं। बिहार ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज, बिहार खतियान, और Bhu-Naksha को आप भूमि जानकारी के वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है ।
बिहार सरकार की पहल पर भूमि सम्बंधित सभी कार्य ऑनलाइन कर दिया गया है ।बिहार सरकार प्राथमिकताओं में जमीन संबंधित अनेक विवाद का हल करते हुए प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर दिया है । आप अपने जमीन के रिकॉर्ड को देखना और इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कार्य को ऑनलाइन देख सकते हैं इन सभी जानकारी को आप इस पोस्ट के माध्यम से देखेंगे। आप हमारे वेबसाइट पर अन्य पोस्ट के माध्यम से जमीन संबंधित उन पोस्ट को देखे जिससे आप किसी भी विवाद से बचने एवं जमीन संबंधित विभिन्न जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे। आप इस पोस्ट के माध्यम से Bihar Land Record Online |बिहार भूमि जानकारी, भू-नक्शा ऑनलाइन की जानकारी प्राप्त करेंगे।
Bihar Land Record Online
पोस्ट का नाम | Bihar Land Record Online |बिहार भूमि जानकारी, भू-नक्शा ऑनलाइन |
पोर्टल | Bhulekh Bihar(Bihar Bhumi) |
राज्य | बिहार |
उपलब्ध सेवाए | अपना खाता, जमाबंदी पंजी, दाखिल ख़ारिज, एल.पी.सी, भू-लगान और अन्य लैंड रिकार्ड्स |
द्वारा प्रबंधित | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
Land Record Bihar (अपना खाता) कैसे देखें
Step 1 : बिहार में भूमि के रिकॉर्ड देखने के लिए आपको सबसे पहले बिहार भूमि पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
Step 2 : आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए bhumijankari.bihar.gov.in पर विजिट करें।
Step 3 : आधिकारिक वेबसाइट पर होमपेज पर मौजूद विकल्प “अपना खाता देखें” पर क्लिक करें।
Step 4 : “अपना खाता देखें” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी जिलों का मानचित्र खुल जाएगा ।
Step 5 : मानचित्र में आप अपने जिले का चुनाव करें और इसके बाद आपके सामने आपके चुने हुए जिले का नक्शा आ जाएगा ।
Step 6 : जिले का चुनाव करने के बाद सभी तहसील का चुनाव करें इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप अपने अंचल और मौजा का नाम चुनें ।
Step 7 : अंचल और मौजा चुनाव करने के बाद जमाबंदी नक़ल खोजने के लिए आपको खाते की नक़ल,खेसरा से नक़ल देखने के लिए किसी एक विकल्प का चयन करें ।
Step 8 : मौजा के समस्त खाता संख्या खाताधारी के नाम और खेसरा से देखने के लिए मौजूद खाता खोजें के विल्कप पर क्लिक कर दें।
Step 9 : खातों की सूची, खाता संख्या, खेसरा संख्या, खातेदार के नाम के साथ आ जाएगी जहाँ आप अपना सखी जानकारी देख सकते है ।
Step 10 : आप जिस भी खातेदार के जमीन का रिकॉर्ड देखना चाहते हैं आपके सामने आपके खाते की नक़ल प्रकट हो जाएगी।
बिहार में भू-नक्शा देखने की प्रक्रिया
Step 1 : बिहार में बिहार में भू नक्शा देखने के लिए आपको सबसे पहले बिहार भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
Step 2 : आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए bhunaksha.bihar.gov.in पर विजिट करें।
Step 3 : आधिकारिक वेबसाइट पर नए पेज पर अपने जिले, तहसील, गाँव आदि का चुनाव करें ।
Step 4 : भू नक्शा देखने के लिए प्लाट नंबर,खाता नंबर पर क्लिक करे ।
Step 5 : इसके बाद आप नक़्शे में अपने प्लाट नंबर पर क्लिक करें ।
ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज की प्रक्रिया
Step 1 : बिहार में ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बिहार भूमि पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
Step 2 : आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए bhumijankari.bihar.gov.in पर विजिट करें।
Step 3 : आधिकारिक वेबसाइट पर होमपेज पर मौजूद विकल्प ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें पर क्लिक करें।
Step 4 : दाखिल ख़ारिज के आवेदन के लिए पोर्टल रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने के लिए पेज खुल जाएगा ।
Step 5 : रजिस्ट्रेशन के बाद आप लॉग इन करें ।
Step 6 : दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आवेदक की जानकारी, दस्तावेज की जानकारी, खरीदने वाले की जानकारी ,बेचने वाले की जानकारी ,प्लाट की जानकारी, दस्तावेज अपलोड के लिए तैयार रखे ।
Step 7 : आप लॉग इन करें और सभी जानकारियों के दर्ज करने के बाद आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें ।
Step 8 : इस तरह से आपका ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज फॉर्म सबमिट हो जाएगा ।