दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी चेक कैसे करें ऑनलाइन 2024

दिल्ली राजस्व विभाग द्वारा दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी, नक़ल जमाबंदी निकालने की सुविधा ऑनलाइन कर दी गयी है | अब आप घर बैठे khasra khatauni nakal delhi प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपके भूलेख का ब्यौरा ऑनलाइन नहीं है तो आप अपने भूमि रिकॉर्ड की जानकारी को ऑनलाइन रख सकते है। दिल्ली भू अभिलेख ऑनलाइन चेक करने के लिए राजस्व विभाग ने एक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। Delhi Bhulekh Khasra Khatauni ऑनलाइन चेक करने के लिये इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी को देखें |

दिल्ली भूलेख Khasra Khatauni को अब ऑनलाइन कर दिया गया है। आप अपने भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं| दिल्ली में रहने वाले नागरिक अपना भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं। अब आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप जमीन रजिस्टर की सारी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए आप इस पोस्ट दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी चेक कैसे करें ऑनलाइन 2024 में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

Bhulekh Delhi Khasra

Bhulekh Delhi Khasra khatauni Important Details

पोस्ट का नाम दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी चेक कैसे करें ऑनलाइन
विभागराजस्व विभाग दिल्ली सरकार
जारी किया गयादिल्ली सरकार द्वारा
प्रक्रियाऑनलाइन
वेबसाइटdlrc.delhigovt.nic.in

दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी चेक ऐसे करें ऑनलाइन

स्टेप-1 आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें

delhi bhulekh ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार की ROR Reports वेब पोर्टल को dlrc.delhigovt.nic.in में जाना है। दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है ROR Reports

स्टेप-2 अपना जिला चुनें

दिल्ली लैंड रिकॉर्ड चेक करने की वेबसाइट ओपन हो जाए उसके बाद सबसे पहले लिस्ट में अपना जिला सर्च करना है। जिला मिल जाने पर अपना village चेक करें और View Records विकल्प पर क्लिक करें।

Bhulekh Delhi Khasra

स्टेप-3 खाता, खसरा या नाम चुनें

इसके बाद लिस्ट में अपना village सेलेक्ट करें। फिर khata type सेलेक्ट करें। अब आप किस माध्यम से लैंड रिकॉर्ड चेक करना चाहते है उसे चुनें। जैसे –

  • By Khata Number
  • By Khasra Number
  • By Name

दिए गए इन तीनो विकल्प में से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपने जमीन का रिकॉर्ड निकाल सकेंगे। चलिए इनमे से by khata number विकल्प को सेलेक्ट करें | जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

Bhulekh Delhi Khasra

स्टेप-4 जमीन का खाता नंबर चुनें

अब भूलेख विवरण चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जमीन का खाता नंबर सेलेक्ट करना है। खाता नंबर सेलेक्ट करने के बाद View Khata Details विकल्प को सेलेक्ट करें।

Bhulekh Delhi Khasra

स्टेप-5 delhi bhulekh चेक करें

जैसे ही खाता नंबर सेलेक्ट करके view khata details विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर भूलेख विवरण खुल जायेगा। इसमें आप जमीन के मालिक का नाम एवं जमीन, khasra, bighas – biswa की पूरी डिटेल चेक कर सकते है।

Bhulekh Delhi Khasra

स्टेप-6 दिल्ली भूलेख डाउनलोड या प्रिंट करें

आप भूलेख विवरण को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। इसके लिए ब्राउज़र मेनू में print विकल्प को सेलेक्ट करें। उसके बाद save as pdf विकल्प को सेलेक्ट करके भूलेख डाउनलोड कर सकते है।

Bhulekh Delhi Khasra

इस तरह से आप दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी चेक एवं नाम के द्वारा भी बहुत आसानी से भूलेख विवरण ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। इसके लिए दिए गए विकल्प में आपको by khasra number या by name विकल्प को सेलेक्ट करना है।

भूलेख दिल्ली नॉर्थ ईस्ट Online Check कैसे करें ?

आप दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाके में रहते है तब अपने जमीन का विवरण ऑनलाइन निकालने के लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यान से पढ़ें –

  • स्टेप-1 dlrc.delhigovt.nic.in में जाइये – सबसे पहले दिल्ली भूलेख निकालने की वेबसाइट dlrc.delhigovt.nic.in में जाना है। इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र ओपन करके दिए गए एड्रेस को ओपन करें।
  • स्टेप-2 North East District चुनें – वेब पोर्टल ओपन हो जाने के बाद district list में से north east को सेलेक्ट करना है। इसके सामने सभी villages की लिस्ट मिलेगा। इसमें से आप अपना village भी चेक कर लें।
Bhulekh Delhi North Khasra khatauni

स्टेप-3 View Records को चुनें – अब district के सामने view records का विकल्प मिलेगा। अपने जमीन का भूलेख विवरण प्राप्त करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें –

Bhulekh Delhi North Khasra khatauni

स्टेप-4 नार्थ ईस्ट भूलेख चेक करें – इसके बाद सबसे पहले अपना village सेलेक्ट करें। फिर khata type चुनें। अब search option में By Khata Number, By Khasra Number या By Name विकल्प को सेलेक्ट करके भूलेख डिटेल निकाल सकते है।

Bhulekh Delhi North Khasra khatauni

भूलेख दिल्ली नॉर्थ वेस्ट Online Check कैसे करें ?

आप दिल्ली के नार्थ वेस्ट जिला में रहते है तब इसके लिये भी वही स्टेप फॉलो करना है जैसे पहले बताया गया है। चलिए संक्षिप्त में आपको इसकी जानकारी भी बताते है –

  • स्टेप-1 dlrc.delhigovt.nic.in को ओपन करें – अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद dlrc.delhigovt.nic.in टाइप करके सर्च करें।
  • स्टेप-2 North West District चुनें – जैसे ही ROR Reports delhi की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाए, आपको North West district का विकल्प मिलेगा। इसके सामने सभी village की लिस्ट भी दिखाई देगा।
Bhulekh Delhi West Khasra khatauni

स्टेप-3 View Records विकल्प को चुनें – अब जिला के सामने View Record का विकल्प दिखाई देगा। अपने जमीन की डिटेल निकालने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें –

Bhulekh Delhi West Khasra khatauni

स्टेप-4 भूलेख विवरण चेक करें – इसके बाद अपना village सेलेक्ट करें। फिर Khata type चुनें। अब खाता नंबर, खसरा नंबर या अपने नाम के द्वारा भूलेख विवरण चेक कर सकते है।

Bhulekh Delhi West Khasra khatauni

इसी तरह delhi central, south एवं अन्य सभी जिलों का भूलेख विवरण ऑनलाइन निकाल सकते हो। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये तो नीचे comment बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

दिल्ली के जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन किन किन जिलों का उपलब्ध है उसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हो। इन सभी जिलों का खाता, खसरा या नाम के द्वारा लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।

1New Delhi
2North Delhi
3North West Delhi
4West Delhi
5South West Delhi
6South Delhi
7South East Delhi
8Central Delhi
9North East Delhi
10Shahdara
11East Delhi

दिल्ली भूलेख सामान्य प्रश्न (FAQs)

दिल्ली भूलेख कैसे चेक करते है ऑनलाइन ?

दिल्ली भूलेख विवरण चेक करने के लिए राजस्व विभाग दिल्ली की ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध है। इसका वेब एड्रेस है – dlrc.delhigovt.nic.in इस वेब पोर्टल में जिलेवार भूलेख विवरण उपलब्ध है।

Delhi Bhulekh रिकॉर्ड चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है ?

भूलेख विवरण देखने की ऑफिसियल वेबसाइट dlrc.delhigovt.nic.in है।

अपने नाम से दिल्ली भूलेख चेक कैसे करें ?

ROR Reports वेब पोर्टल पर खाता, खसरा एवं नाम के द्वारा भूलेख डिटेल निकालने का विकल्प दिया गया है। इसमें से आपको search option में by name को सेलेक्ट करके भूलेख डिटेल प्राप्त कर सकेंगे।

भूलेख दिल्ली नॉर्थ वेस्ट का कैसे निकालते है ?

राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेब पोर्टल पर दिल्ली के सभी district का भूलेख विवरण निकालने की सुविधा प्रदान किया गया है। आप नार्थ वेस्ट के अलावा नार्थ ईस्ट, साउथ एवं दिल्ली के सभी जिलों का भूलेख प्राप्त कर सकेंगे।

भूलेख से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपके जमीन से सम्बंधित डिटेल में कोई त्रुटि या भूलेख से सम्बंधित अन्य कोई समस्या हो तो राजस्व विभाग के कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करें।