देवभूमि उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी चेक कैसे करें ऑनलाइन 2024

उत्तराखंड राजस्व विभाग द्वारा खसरा खतौनी ऑनलाइन निकालने को सुविधा दी गयी है | अब घर बैठे अपने मोबाइल से uk bhulekh प्राप्त कर सकते है। अप आप ऑनलाइन खसरा, खतौनी व भू नक्शा की अप्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकते हैं | Uttarakhand bhulekh ऑनलाइन कैसे निकाले इसके बारे में हमारे बहुत से उत्तराखंड के किसान भाइयों एवं निवासियों की नहीं पता है जिसके कारण इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है |

अन्य राज्यों की तरह ही उत्तराखंड सरकार द्वारा भी इसी तरह का भूमि रिकॉर्ड पोर्टल बनाया गया है, जिसे devbhumi bhulekh uttarakhand नाम दिया गया है। इसके माध्यम से उत्तराखंड के लोग अपने लैंड रिकॉर्ड को मोबाइल या लेपटॉप के माध्यम से आसानी से देख सकते है। अब आपअपने मोबाइल या कंप्यूटर से खसरा/गाटा संख्या एवं खातेदार के नाम के द्वारा जमीन का विवरण निकाल सकेंगे | इसलिए आप इस पोस्ट देवभूमि उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी चेक कैसे करें ऑनलाइन में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

Bhulekh Uttarakhand

Bhulekh Uttarakhand Important Details

पोस्ट का नामदेवभूमि उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी चेक कैसे करें ऑनलाइन
संबधित राज्यउत्तराखंड
उपलब्ध सेवाएंऑनलाइन खतौनी, खसरा, भू नक्शा आदि
लाभार्थीउत्तराखंड के निवासी।
उदेश्यलैंड रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना।
आधिकारिक वेबसाइटhttp://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/

उत्तराखंड लैंड रिकॉर्ड खसरा खतौनी ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए गवर्नमेंट ने वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जहाँ uk के सभी निवासी घर बैठे खाता विवरण की प्रति निकाल सकेंगे। भूलेख वेब पोर्टल पर भूलेख निकालने की ये सभी सुविधा मिलेगा –

  • खसरा/गाटा संख्या के द्वारा।
  • खातेदार के नाम के द्वारा।
  • खाता संख्या के द्वारा।
  • क्रेता एवं विक्रेता के द्वारा।
  • भूलेख विवरण डाउनलोड कर सकेंगे।

इसके अलावा और बहुत सी सुविधाएँ ऑनलाइन उपलब्ध है। तो चलिए आपको uk bhulekh वेब पोर्टल पर खसरा खतौनी ऑनलाइन निकालने की पूरी प्रोसेस को बताते है।

देवभूमि उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी चेक कैसे करें ऑनलाइन

स्टेप-1 आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें

bhulekh uk चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन कीजिये और भूलेख देखने की वेबसाइट bhulekh.uk.gov.in जाइये। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है Bhu-Naksha jharkhand portal

स्टेप-2 Public ROR को चुनें

यूके भूलेख की वेब पोर्टल खुल जाने के बाद मेनू में Public ROR का विकल्प दिखाई देगा। अपने जमीन का खाता विवरण चेक करने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करें।

 uk bhulekh in Hindi

स्टेप-3 जनपद, तहसील एवं ग्राम चुनें

अगले स्टेप में सबसे पहले अपना जनपद सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपना तहसील चुनें। फिर सभी ग्राम की लिस्ट आएगा। इसमें से अपना ग्राम सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Bhulekh Uttarakhand

स्टेप-4 खसरा/गाटा संख्या द्वारा विकल्प चुनें

अब खसरा खतौनी ऑनलाइन निकालने के लिए अलग अलग विकल आएंगे। इसमें सबसे पहले विकल्प खसरा/गाटा संख्या द्वारा विकल्प को चुनें। फिर अपने जमीन का खसरा/गाटा संख्या भरकर खोजें विकल्प पर क्लिक करें।

Bhulekh Uttarakhand

स्टेप-5 उद्धरण देखें विकल्प को चुनें

जैसे ही अपने जमीन का खसरा/गाटा संख्या भरकर सर्च करेंगे, नीचे उसकी लिस्ट आएगा। इसे सेलेक्ट कीजिये और उद्धरण देखें विकल्प पर क्लिक करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

bhulekh uk

स्टेप-6 bhulekh uttarakhand चेक करें

जैसे ही खसरा/गाटा संख्या को सेलेक्ट करके उद्धरण देखें विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, आपके जमीन का खाता विवरण स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसमें भूस्वामी का नाम, खसरा विवरण के साथ अन्य भूलेख डिटेल चेक कर सकते है।

Bhulekh Uttarakhand

इस तरह आप देवभूमि उत्तराखंड भूलेख चेक कर सकते हैं और इसे प्रिंट भी कर सकते है। अपने जमीन का नक्शा मैप निकालने का यही सबसे आसान तरीका है। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये तो नीचे comment बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

उत्तराखंड के जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

खसरा खतौनी उत्तराखंड online किन किन जिलों का उपलब्ध है उसकी लिस्ट नीचे दिया गया है। इन सभी जिलों का खाता विवरण की प्रति आप घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।

1Almora
2Bageshwar
3Chamoli
4Champawat
5Dehradun
6Haridwar
7Nainital
8Pauri Garhwal
9Pithoragarh
10Rudraprayag
11Tehri Garhwal
12Udham Singh Nagar
13Uttarkashi

खातेदार के नाम के द्वारा Uttarakhand Bhulekh कैसे देखें ?

अगर आपको अपनी जमीन का खसरा/गाटा संख्या नहीं मालूम तब आप अपने नाम से भी भूलेख विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये जा स्टेप को ध्यान से पढ़ें।

  • 1. UK Bhulekh पोर्टल को ओपन करें – नाम से जमीन का विवरण चेक करने के लिए सबसे पहले यहाँ दिए गए लिंक से भूलेख पोर्टल पर जाइये – भूलेख uk (BhuLekh) जैसे ही वेब पोर्टल खुल जाए अपना जनपद, तहसील एवं ग्राम चुनें।
  • 2. खातेदार के नाम के द्वारा विकल्प को चुनें – अपने नाम के द्वारा uk bhulekh online चेक करने के लिए सर्च ऑप्शन में खातेदार के नाम के द्वारा विकल्प को चुनें। फिर अपने नाम पहला अक्षर सेलेक्ट करके खोजें विकल्प पर क्लिक करें।
devbhumi bhulekh uttarakhand uk

3. खातेदार का नाम चुनें – खातेदार के नाम का पहला अक्षर सर्च करने पर उस अक्षर से शुरू होने वाले सभी खातेदार का नाम की लिस्ट आ जायेगा। इसमें आपको अपना नाम सेलेक्ट करना है और उद्धरण देखें विकल्प पर क्लिक करें।

devbhumi bhulekh uttarakhand uk

4. भू अभिलेख देखें – इसके बाद आपके जमीन का भू अभिलेख यानि खाता विवरण स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसमें आप जमीन के मालिक का नाम, भौमिक अधिकार का वर्ष, खसरा संख्या एवं अन्य विवरण चेक कर सकते है।

devbhumi bhulekh uttarakhand uk

5. Bhulekh UK Download or Print – अपने जमीन का खाता विवरण को हम ऑनलाइन डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। इसके लिए खसरा/गाटा संख्या या खातेदार के नाम के द्वारा भूलेख विवरण निकाले। जब स्क्रीन पर खाता विवरण खुल जाये तब ब्राउज़र मेनू में Print विकल्प को सेलेक्ट करें। जैसे Print विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर डाउनलोड या प्रिंट करने का विकल्प दिखाई देगा। इसके द्वारा आप बहुत आसानी से खता विवरण डाउनलोड या प्रिंट कर सकेंगे।

devbhumi bhulekh uttarakhand uk

इस तरह हम भूलेख खसरा खतौनी उत्तराखंडऑनलाइन निकाल सकते है। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये तो नीचे comment बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

उत्तराखंड भूलेख सामान्य प्रश्न (FAQs)

उत्तराखंड खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे निकालें ?

राजस्व विभाग ने खसरा खतौनी निकालने के लिए वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जिसका वेब एड्रेस है – bhulekh.uk.gov.in इस पोर्टल पर अपना जनपद, तहसील एवं ग्राम सेलेक्ट करके भूलेख खसरा खतौनी प्राप्त कर सकते है।

भूलेख विवरण ऑनलाइन नहीं मिल रहा है क्या करें ?

भूलेख पोर्टल पर खसरा/गाटा संख्या द्वारा, खाता संख्या, म्युटेशन दिनांक, क्रेता एवं विक्रेता द्वारा और नाम के द्वारा भूलेख प्राप्त करने की सुविधा है। अगर इन सभी माध्यम से भी खाता विवरण नहीं मिले तो सम्बंधित विभाग के कार्यालय में संपर्क करें।

खातेदार के नाम के द्वारा खाता विवरण कैसे प्राप्त करें ?

UK bhulekh वेब पोर्टल पर खाता विवरण प्राप्त करने के बहुत से विकल्प दिए गए है। इसमें अपने नाम से भूलेख विवरण प्राप्त करने के लिए खातेदार के नाम के द्वारा विकल्प को चुनें एवं दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

खाता विवरण की प्रति ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?

अपने जमीन का खाता विवरण ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए सभी स्टेप को पूरा करने के बाद जब खाता विवरण स्क्रीन पर खुल जाए तब ब्राउज़र मेनू में print विकल्प को चुनें।

भूलेख भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपके जमीन का भूलेख विवरण या भू नक्शा से सम्बंधित कोई समस्या हो या भू अभिलेख विवरण में कोई त्रुटि हो तो राजस्व विभाग के कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करें।