DLC Rates Rajasthan चेक कैसे करें ऑनलाइन

यदि आप राजस्थान की किसी भी क्षेत्र में संपत्ति खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो प्रत्येक राज्य में जमीन का सरकारी रेट तय होता है | जिसे राज्यों में इसे अलग अलग नाम से जाना जाता है। जैसे – DLC rate, Circle Rate, Ready reckoner rate, Collector rate, guidance value, Unit Rate, Market value आदि नाम से जाना जाता है। इनके नाम अलग अलग जरूर है लेकिन इसका उद्देश्य न्यूनतम स्टाम्प ड्यूटी चार्ज लेना होता है। राजस्थान में इसे डीएलसी रेट के नाम से जानते है।आपको बता दें की राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा जमीन का न्यूनतम बेचान मूल्य निर्धारित कर दिया जाता है, जिसे डीएलसी रेट कहा जाता है जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है|

DLC की जानकारी घर बैठे मोबाइल पर भी देखी जा सकती है। जब भी जमीन खरीदी और बेची जाती है। सरकार जमीन पर स्टाम्प ड्यूटी शुल्क के रूप में राजस्व कर लगाती है। जिसकी गणना DLC मूल्य के आधार पर की जाती है। DLC Rates Rajasthan देखने के लिये राजस्व विभाग ने ऑनलाइन वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकरी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए आप इस पोस्ट DLC Rates Rajasthan चेक कैसे करें ऑनलाइन में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

dlc rates rajasthan check online

डीएलसी रेट क्या है (what is dlc rate in hindi)

DLC का फुल फॉर्म होता है – district level committee. डीएलसी रेट एक न्यूनतम मूल्य होता है, जिसके आधार पर stamp duty की गणना की जाती है। राजस्थान में जमीन की न्यूनतम दर DLC Rate के रूप में जानी जाती हैं। उदाहरण के लिए आपने कोई जमीन खरीदी 50 लाख में। लेकिन अगर आप उस जमीन का DLC rate चेक करते है तब मानलो ये 40 लाख आता है। तब इस स्थिति में डीएलसी रेट मार्किट रेट से कम है, तब आपको जो भी ज्यादा रेट आता है उसके अनुसार स्टाम्प ड्यूटी चार्ज देना होगा। इसी तरह मानलो किसी जमीन का मार्किट रेट कम और डीएलसी रेट ज्यादा है, तब मार्किट रेट के हिसाब से stamp duty charges देना होगा।

अब ये सवाल आता है कि DLC Rates check कैसे कर सकते है ? इसे लिए राजस्थान की राजस्व विभाग ने ऑनलाइन वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। यहाँ हम डीएलसी रेट पता करने का सरल तरीका बता रहे है। तो चलिए शुरू करते है।

DLC Rates Rajasthan चेक कैसे करें ऑनलाइन

डीएलसी रेट ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करके निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। आ[ यहाँ दी जा रही स्टेप को फॉलो कर आसानी से dlc rates rajasthan चेक कर सकते हैं जो इसप्रकार है –

स्टेप-1 आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें

dlc rates rajasthan चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन कीजिये और आधिकारिक वेबसाइट epanjiyan.nic.in को ओपेन करें । आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है dlc rates rajasthan portal

स्टेप -2 DLC Rate Information ऑप्शन को सेलेक्ट करें

जैसे ही epanjiyan की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन जाये, स्क्रीन पर आपको अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। यहाँ Online Facilities सेक्शन में DLC Rate Information का ऑप्शन मिलेगा। डीएलसी रेट चेक करने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

dlc rates rajasthan check

स्टेप -3 अपना जिला सेलेक्ट करें

अगले स्टेप एक मैप दिखाई देगा। इसमें राजस्थान के अलग अलग सभी जिलों का नाम रहेगा। इस मैप में आपको जिस जिला का डीएलसी रेट पता करना हो उसे सेलेक्ट करें। जैसे – चूरू

dlc rates rajasthan check

स्टेप -4 Details सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में सबसे पहले Urban (शहरी) या Rural (ग्रामीण) जिसका भी डीएलसी रेट पता करना हो उसे सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद SRO, Village, Colony में से किसका डीएलसी रेट चेक करना है उसे सेलेक्ट करें। अब इसके बाद Village Name और Colony का नाम सेलेक्ट करें। सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद Show Results बटन पर क्लिक करें।

dlc rates rajasthan check

स्टेप -5 DLC Select करें

इसके बाद अगले स्टेप में स्क्रीन पर Type Of Land आएगा। यहाँ आपको Plot Wise Rate और Previous DLC का ऑप्शन मिलेगा। इनमे से मनचाहे विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

dlc rates rajasthan check

स्टेप -6 DLC Rates Check करें

अगले स्टेप में स्क्रीन पर आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए Type Of Land का डीएलसी रेट ओपन हो जायेगा। इसमें आप चेक कर सकते है कि उसका जमीन का dlc rate क्या है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

dlc rates rajasthan check

इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल से DLC Rates Rajasthan ऑनलाइन चेक कर सकते हैं| अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये तो नीचे comment बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

राजस्थान के जिलों की लिस्ट जिनका डीएलसी रेट ऑनलाइन उपलब्ध है –

जैसे हमने ऊपर आपको एक जिला चूरू का डीएलसी रेट चेक करने का तरीका बताया है। ठीक उसी तरह आप राजस्थान के इन सभी जिलों का डीएलसी रेट ऑनलाइन चेक कर सकते हो –

अजमेर (Ajmer)जालौर (Jalor)
अलवर (Alwar)झालावाड़ (Jhalawar)
बांसवाड़ा (Banswara)झुंझुनू (Jhunjhunu)
बारां (Baran)जोधपुर (Jodhpur)
बाड़मेर (Barmer)करौली (Karauli)
भरतपुर (Bharatpur)कोटा (Kota)
भीलवाड़ा (Bhilwara)नागौर (Nagaur)
बीकानेर (Bikaner)पाली (Pali)
बूंदी (Bundi)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)राजसमंद (Rajsamand)
चुरु (Churu)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
दौसा (Dausa)सीकर (Sikar)
धौलपुर (Dholpur)सिरोही (Sirohi)
डूंगरपुर  (Dungarpur)श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)टोंक (Tonk)
जयपुर (Jaipur)उदयपुर (Udaipur)
जैसलमेर (Jaisalmer)

इस पोस्ट को भी देखें –

DLC Rate Rajasthan सामान्य प्रश्न (FAQs)

डीएलसी रेट क्या होती है?

राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा जमीन के क्रय-विक्रय के दौरान स्टाम्प ड्यूटी शुल्क लिया जाता हैं। इस शुल्क की गणना डीएलसी रेट के आधार पर की जाती है। जैसे आप उदाहरण के तौर पर  समझे किसी जमीन की रेट ₹500000 बीघा है और डीएलसी रेट ₹300000 है। तो रजिस्ट्रेशन के दौरान ₹300000 पर स्टांप ड्यूटी शुल्क देना होगा।

राजस्थान की डीएलसी रेट क्या है?

भू राजस्व विभाग द्वारा राजस्थान के समस्त जिला, तहसील की अलग-अलग डीएलसी रेट निर्धारित की है। इन सब की लिस्ट देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं तथा ऊपर दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

dlc rate कैसे पता करें?

डीएलसी रेट की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा लांच की गई ऑफिशल वेबसाइट epanjiyan.nic.in पर विजिट करें।  अपने जिले का चुनाव करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सिलेक्ट करें। आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार डीएलसी रेट आपके सामने होगी।

राजस्थान में जमीन की सरकारी रेट क्या हैं?

राजस्थान में जमीन की सरकारी रेट dlc के आधार पर निर्धारित की जाती है। जो प्रत्येक राज्य में अलग-अलग हैं। सभी राज्यों की डीएलसी रेट ऑनलाइन देखी जा सकती है। इस लेख में डीएलसी दर को ऑनलाइन देखने की आसान प्रक्रिया दी गई है।

ऑनलाइन डीएलसी रेट कैसे देखें?

भू राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल epanjiyan.nic.in पर विजिट करें। अपने जिले का चुनाव करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सिलेक्ट करें। आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार डीएलसी रेट लिस्ट आफ आसानी से देख सकते हैं।