Goa Bhulekh Land Records: Form I & XIV, Form D, Mutation Status Check

गोवा राजस्व विभाग ने Goa Bhulekh Land Records : Form I & XIV, Form D, Mutation Status online चेक करने के लिये goa bhulekh पोर्टल उपलब्ध करवाया है। जहाँ कोई भी व्यक्ति अपने जमीन से सम्बंधित लैंड रिकॉर्ड जैसे – फॉर्म 1 एवं 8, फॉर्म डी और म्युटेशन स्टेटस ऑनलाइन चेक सकता है। लेकिन इस सुविधा की जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं होने के कारण land record की कॉपी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाते रहते है। अगर आप Goa Bhulekh Land Records : Form I & XIV, Form D, Mutation Status online चेक करना चाहते हैं तो पोस्ट पूरा देखें |

गोवा सरकार (Directorate of Settlement & Land Records, Government of Goa) द्वारा जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड ऑफिसियल वेब पोर्टल dslr.goa.gov.in पर उपलव्द किया गया है जहाँ से आप अपने जमीन का रिकॉर्ड चेक करने के लिए एक निर्धारित प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा।  इसलिए आप इस पोस्ट Goa Bhulekh Land Records: Form I & XIV, Form D, Mutation Status Check Online में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

Goa Bhulekh Land Records

Bhulekh Goa Land Records Important Details

पोस्ट का नामगोवा भूलेख (goa bhulekh) Goa Bhulekh Land Records
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यगोवा (goa)
विभागराजस्व विभाग गोवा
लाभफ्री भूलेख लैंड रिकॉर्ड चेक
आधिकारिक वेबसाइटdslr.goa.gov.in

Goa Bhulekh Land Records Online Check कैसे करें ?

गोवा राजस्व विभाग गोवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर Form I & XIV, Form D और Mutation Status चेक किया जा सकता है। यहाँ हमें बारी बारी से इसे चेक करने का तरीका समझेंगे –

Form I & XIV Goa Check Online

Goa state का Form I & XIV चेक करने के लिए सबसे पहले egov.goa.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करना होगा। यहाँ हमने इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक दे रहे है जिसका उपयोग करके आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

जैसे ही Directorate of Settlement & Land Records की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाए, आपको स्क्रीन पर अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। इसमें आपको Form I & XIV ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

Goa Bhulekh Land Records

अगले स्टेप में आपको डिटेल्स भरना है। इसमें अपना Taluka, Village, Survey Number और Sub Division Number भरें। इसके बाद दिए गए कॅप्टचा कोड को बॉक्स में भरकर View Details बटन पर क्लिक करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

Goa Bhulekh Land Records

जैसे ही सभी डिटेल्स भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए Survey Number का Form I & XIV यानि नमूना नंबर १ व १४ स्क्रीन पर खुल जायेगा। इसमें दिए गए डिटेल्स को आप चेक कर सकते है।

Goa Bhulekh Land Records

आप goa land records यानि Form I & XI की कॉपी download भी कर सकते है। इसके लिए ऊपर राइट साइड में download एवं print बटन दिए गए है।

Goa Bhulekh Land Records

इस तरह हम ऑनलाइन Form I & XI की नकल प्राप्त कर सकते है। ठीक इसी तरह हम Form D भी चेक कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है।

Goa Form D Check Online

फॉर्म डी ऑनलाइन चेक करने के लिए egov.goa.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद मेनू में आपको Form D ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

Goa Bhulekh Land Records

इसके बाद आपको डिटेल्स सेलेक्ट करनी है। इसमें आपको अपना City, PT Sheet Number एवं Chalta Number सेलेक्ट करना है। फिर स्क्रीन पर दिए गए कॅप्टचा कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर View Details बटन पर क्लिक करें।

Goa Bhulekh Land Records

जैसे ही सभी डिटेल्स भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर Form D ओपन हो जाएगी। इसमें दिये गए डिटेल्स को चेक कर सकते है। इसके साथ ही ब्राउज़र के print ऑप्शन के द्वारा इसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।

Goa Bhulekh Land Records

इस तरह बहुत आसानी हम फॉर्म डी ऑनलाइन चेक कर सकते है। चलिए अब Mutation Status करने की process को समझते है।

Mutation Status Goa Check Online

अगर आपने म्युटेशन के लिए आवेदन किया है तब ऑनलाइन इसका स्टेटस चेक कर सकते है। Rural & Urban Mutation Status चेक करने के लिए सबसे पहले egov.goa.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें। इसके बाद मेनू में Mutation Status Rural या Urban विकल्प को सेलेक्ट करें।

अब सबसे पहले अपना Taluka सेलेक्ट करें। इसके बाद Mutation Number एंटर करें। फिर स्क्रीन पर दिए गए कॅप्टचा कोड कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें और View Status ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

जैसे ही डिटेल्स भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर Mutation Status दिखाई देगा। इस तरह आप ऑनलाइन चेक कर सकते है कि म्युटेशन स्टेटस क्या है।

Goa District, Tehsils or Talukas Wise Land Records

Bhulekh goa online किन किन जिला और तालुका का उपलब्ध है उसकी लिस्ट आप नीचे चेक कर सकते है। इन सभी जिला और तहसील के निवासी गोवा भूलेख ऑनलाइन चेक कर सकते है।

North GoaBardez
Bicholim
Pernem
Sattari
Tiswadi
Ponda
South GoaCanacona
Mormugao
Salcette
Sanguem
Quepem
Dharbandora