हरियाणा भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें 2024| Haryana Bhulekh

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा जमीन संबंधित जानकारियों को प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन हरियाणा जमाबंदी पोर्टल जारी कर दिया है।अब आप अपने खेत, प्लाट या जमीन का भूलेख नकल जमाबंदी हरियाणा अब ऑनलाइन निकाल सकते है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। आप घर बैठे अपना खाता ऑनलाइन जमाबन्दी नक़ल और खसरा नंबर के अलावा अन्य Haryana Land Records देख सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट दी जा रही है |

इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोगों को (खासकर किसानों को) बहुत लाभ होगा। किसानों को खसरा खतौनी निकालने के लिए अब तहसील व अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 5 मिनट में अपने मोबाइल या लैपटॉप द्वारा खतौनी को देख सकते है। हरयाणा सरकार का यह पोर्टल यहां के लोगों के लिए लैंड रिकॉर्ड सम्बन्धी जानकारी के लिए सिंगल विंडो का काम करता है। अब आप इस पोर्टल द्वारा अपने खेत, प्लाट या जमीन का जमाबंदी की नकल निकल सकते हैं | इसलिए आप इस पोस्ट हरियाणा भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें 2024 में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

Haryana Bhulekh check

Haryana Bhulekh Important Details

पोस्ट का नामहरियाणा भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें
कैटगरीपोर्टल के माध्यम से जमीन संबधी दस्तावेज उपलब्ध करवाना।
राज्यहरियाणा
प्रकारजमाबंदी ऑनलाइन देखें।
सेवाएंजमाबंदी, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन, स्टाम्प शुल्क कैलकुलेटर, संपत्ति पंजीकरण, खसरा खतौनी भुलेख आदि
आधिकारिक वेबसाइटJamabandi.nic.in

हरियाणा भूलेख जमाबंदी चेक ऐसे करें

1. आधिकारिक वेबसाइट को ओपेन करें

haryana bhulekh जमाबंदी चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आपको जमाबंदी देखने की वेबसाइट jamabandi.nic.in पर जाना है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है Haryana Land Record Portal

2. Jamabandi Nakal विकल्प को चुनें

वेबसाइट खुल जाने के बाद मेनू में Jamabandi विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर उसके नीचे Jamabandi Nakal for Checking का विकल्प आएगा। इसे ही सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

new Haryana Bhulekh

3. जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करे

इसके बाद जमाबंदी नक़ल देखने के लिए अलग-अलग विकल्प आएंगे। अपने नाम से भूलेख डिटेल देखने के लिए यहाँ By owner Name विकल्प को सेलेक्ट करे। फिर अपना जिला, तहसील और गांव चुने। फिर जमाबंदी का वर्ष चुने।

Haryana Bhulekh check

4. ओनर लिस्ट में अपना नाम चुनिए

अब Owner list विकल्प में निजी विकल्प को चुनिए। इसके बाद नीचे उस गांव की सभी निजी जमीन मालिक का नाम स्क्रीन पर आ जायेगा। इसमें आपको अपना नाम सर्च करके सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Haryana Bhulekh

5. Nakal विकल्प में जाइये

लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट करने के बाद नीचे Khewat, Khatauni नंबर दिखाई देगा। यहाँ सबसे पहले Nakal का विकल्प मिलेगा। अपना जमाबंदी नक़ल देखने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करे –

6. haryana bhulekh चेक करें

जैसे ही Nakal विकल्प पर जायेंगे, स्क्रीन पर आपके जमीन का जमाबंदी नक़ल खुल जाएगा। इसमें आप सभी जानकारियों देख सकते हो। जैसे – खेवट या जमाबंदी नंबर, खसरा नंबर, जमीन के मालिक का नाम इत्यादि।

Haryana Bhulekh

7. भूलेख हरियाणा जमाबंदी डाउनलोड करें

जमाबंदी हरियाणा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए स्क्रीन पर जमाबंदी नक़ल ओपन हो जाने के बाद इसे चाहे तो आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। इसके लिए नीचे साइड में Take Print आइकॉन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Haryana Bhulekh

8. खसरा नंबर से भूलेख खसरा खतौनी देखें

ऊपर आपने owner Name यानि जमीन के मालिक के नाम के द्वारा भूलेख हरियाणा नक़ल निकालने के बारे में जाना। इसी तरह आप खेवट, खसरा या म्युटेशन डेट के अनुसार भी भूलेख डिटेल देख सकते हो। बस आपको दिए गए विकल्प को सेलेक्ट करके डिटेल देना है।

Haryana Bhulekh

इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल से हरियाणा भूलेख जमाबंदी चेक कर सकते हैं | हरियाणा के सभी निवासी अपने खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

हरियाणा के जिलों की लिस्ट जिनका भू अभिलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

Ambala (अम्बाला)Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Bhiwani (भिवानी)Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Charkhi Dadri (दादरी)Nuh (नूहं)
Faridabad (फरीदाबाद)Palwal (पलवल)
Fatehabad (फतेहाबाद)Panchkula (पंचकुला)
Gurugram (गुरुग्राम)Panipat (पानीपत)
Hisar (हिसार)Rewari (रेवाड़ी)
Jhajjar (झज्जर)Rohtak (रोहतक)
Jind (जींद)Sirsa (सिरसा)
Kaithal (कैथल)Sonipat (सोनीपत)
Karnal (करनाल)Yamunanagar (यमुनानगर)

हरियाणा भूलेख जमाबंदी सामान्य प्रश्न (FAQs)

हरियाणा भूलेख जमाबंदी की नकल ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

हरियाणा भूलेख जमाबंदी की नकल ऑनलाइन चेक करने के लिए jamabandi.nic.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में जमाबंदी नकल विकल्प को चुनें। इसके बाद अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट करें। अब लिस्ट में जमीन मालिक का नाम चुनें। इसके बाद जमाबंदी नकल खुल जायेगा। यहाँ आप हरियाणा भूलेख चेक या डाउनलोड कर सकते हो।

नकल जमाबंदी हरियाणा ऑनलाइन कैसे डाउनलोड प्रिंट करें ?

हरियाणा भूलेख नक़ल जमाबंदी डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए आधिकारिक वेब पोर्टल jamabandi.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद Owner Khewat, Khasraया Date Of Mutation से जमाबंदी नकल डाउनलोड कर सकते है।

कैसे पता करे की जमीन किसके नाम पर है?

जमीन किसके नाम पर है यह जानने के लिए जमीन का खसरा नंबर का होना जरूरी है। इसके लिए jamabandi.nic.in पोर्टल पर जाकर cadastral maps विकल्प को सेलेक्ट करे। इसके नीचे दिए गए View cadastral maps विकल्प को चुनना होगा। उसके बाद अपना जिला, तहसील, गांव एवं खसरा नंबर या केवट को चुनकर अपना जमीन के मालिक का नाम देख सकते हैं।

जमीन का खसरा कैसे निकाले Haryana?

जमीन का खसरा नंबर विभिन्न तरीकों द्वारा नागरिक जमाबंदी हरियाणा पोर्टल के माध्यम से निकाल सकते हैं। नागरिक जमीन का भू नक्शा, जमाबंदी नकल आदि को चेक कर जमीन का खसरा नंबर निकल सकते हैं।

हरियाणा भूलेख से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपके खेत, प्लाट या किसी भी जमीन नकल विवरण में कोई त्रुटि हो या ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर पा रहे हो, इससे सम्बंधित आपकी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अपने तहसील कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करें।