जमीन की मालियत कैसे पता करे अपने मोबाइल से 2024

आज के समय में किसके नाम में जमीन है या जमीन का असली मालिक कौन है यह किसी भी जमीन को खरीदते समय या बेचते समय जानना बहुत जरुरी है | क्योंकि रजिस्ट्री करवाते समय इसी के अनुसार शुल्क देने होते है।किसी भी जमीन की मालियत आपको रजिस्ट्रार ऑफिस से मिल सकती है। लेकिन अब आप इसे ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं | आप जमीन का मालिक कौन है और जमीन किसके नाम पर है इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है |

उस जमीन की मालियत पता करना जरुरी है। क्योंकि रजिस्ट्री करवाते समय इसी के अनुसार शुल्क देने होते है। किसी भी जमीन की मालियत आपको रजिस्ट्रार ऑफिस से मिल सकती है। इसके अलावा आप घर बैठे ऑनलाइन भी किसी भी जमीन की मालियत चेक कर सकते है।इसलिए आप इस पोस्ट जमीन की मालियत कैसे पता करे अपने मोबाइल से 2024 में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

jamin ki maliyat kaise pata kare

मालियत क्या है ?

मालियत का मतलब किसी माल का वास्तविक मूल्य, कीमत, धन-दौलत, कीमती चीज़ या मूल्यवान वस्तु होता है। ये अरबी भाषा का शब्द है। यहाँ जमीन की मालियत का अर्थ जमीन का वास्तविक या मूल्य कीमत से है। किसी भी जमीन मालियत के अनुसार ही शुल्क या चार्ज लगाए जाते है।

जमीन की मालियत ऐसे पता करे ऑनलाइन

  • जमीन की मालियत पता करने के लिए आपको सबसे पहले वेब पोर्टल bhumijankari.bihar.gov.in में जाना है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है – bhumijankari.bihar.gov.in
  • अब राजस्व विभाग Govt. Of Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी।
  • यहाँ जमीन से सम्बंधित जानकारी देखने के अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे।
  • इसमें आपको View MVR विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। इसमें आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन ऑफिस सेलेक्ट करना है।
  • फिर सर्किल का नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना थाना कोड चुनें।
  • थाना कोड सेलेक्ट करने के बाद अलग – अलग प्रकार के जमीन की मालियत स्क्रीन में खुल जाएगी।
  • यहाँ आप घर बैठे अपने मोबाइल से व्यावसायिक, आवासीय, डेवलपिंग एरिया और धनहर जमीन की मालियत पता कर सकते है।

जमीन की मालियत पता करने के लिये राज्यवार लिंक

इस पोस्ट में हमने आपको बिहार राज्य में जमीन की मालियत पता करने की जानकारी बताया है। आप इसी तरह अन्य सभी राज्यों का जमीन की मालियत पताकर सकते हैं |नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम एवं जमीन की मालियत पता करने की लिंक दे दिया है। अप्प इस टेबल में से अपने राज्य के नाम के समने दिये गये लिंक पर क्लिक कर जमीन की मालियत पता कर सकते हैं |

राज्य का नामजमीन की मालियत पता करे
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)यहाँ क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

जमीन की मालियत सामान्य प्रश्न (FAQs)

जमीन की मालियत की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

किसी भी जमीन का मलियत पता करने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे इसके बाद MVR Details में दिए गये आप्शन को सेलेक्ट कर मलियत पता कर सकते है.

मलियत कैसे निकाले?

जमीन का मलियत निकालने के लिए राजस्व विभाग के रजिस्ट्री कार्यालय में जाए और मलियत सम्बंधित जानकारी निकाले. या घर बैठे ऑनलाइन मलियत चेक करने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर सभी जानकारी डाले और मलियत निकाले.

ऑनलाइन जमीन की मालियत कैसे पता करे?

जमीन का मलियत ऑनलाइन चेक करने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाना होगा इसके बाद View MVR के आप्शन पे क्लिक करने के बाद आपके सामने MVR Details का पेज ओपन होगा. इसमें किसी भी एरिया के डिटेल्स को select कर के जमीन का मलियत चेक कर सकते है.

क्या जमीन की मालियत देखने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता है?

अगर आप ऑनलाइन जमीन की मालियत देखने है तो यह सेवा बिल्कुल निशुल्क है लेकिन ऑफलाइन तरीके में आपको इसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

1 thought on “जमीन की मालियत कैसे पता करे अपने मोबाइल से 2024”

  1. Tasil mein ragistry karne k liye vakeel zameen ki maliyat 2 Guna sey bhi ziyada bata kar registry fee 1% ya 4% ya 5% Jo bhi letey hain to registry ki receipt kya bocus detey hain? Mai ek zameen registry karney k lye jitney vakeel se baat ki sab ne maaliyat alag alag batayi hai

Comments are closed.