खसरा खतौनी में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन 2024

जमीन का खसरा खतौनी में अब नाम देखना हुआ आसान आपको बता दें की खेत, जमीन, घर, प्लाट जिसके नाम पर होता है खसरा खतौनी रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम से बनता है। पहले खसरा खतौनी के लिये राजस्व विभाग कार्यालय चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब सभी सुविधाए ऑनलाइन हो चुकी है. ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से खसरा खतौनी नाम अनुसार चेक कर सकते है| ऑनलाइन खसरा खतौनी रिकॉर्ड में नाम कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है |

जमीन सम्बंधित खसरा खतौनी में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके बाद रिकॉर्ड चेक करने की निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। आप इस पोस्ट में बताये गये स्टेप को फॉलो कर अपना खसरा खतौनी चेक कर सकते है| इसलिए आप इस पोस्ट खसरा खतौनी में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन 2024 में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

khasra khatauni me apna naam kaise dekhe

खसरा खतौनी में अपना नाम ऐसे देखें ऑनलाइन

स्टेप-1 भूअभिलेख की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें

खसरा खतौनी में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले हमें भूअभिलेख की वेबसाइट ओपन करना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में bhuiyan.cg.nic.in टाइप करके सर्च करें |आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है – bhuiyan portal

स्टेप-2 Get B1/P।। विकल्प सेलेक्ट करें

खसरा खतौनी देखने की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर खेत से सम्बंधित जानकारी चेक करने का अलग – अलग विकल्प दिखाई देगा। हमें खसरा खतौनी में अपना नाम देखना है, इसलिए यहाँ Civil Services में Get B1/P।। विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

khasra khatauni me apna naam kaise dekhe

स्टेप-3 अपना जिला, तहसील एवं ग्राम चुनें

स्क्रीन पर अब एक सर्च बॉक्स खुलेगा। यहाँ सबसे पहले अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपने रा.नि. ग्राम और पटवारी हल्का नंबर को भी सेलेक्ट कीजिये। जैसे यहाँ स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

khasra khatauni me apna naam kaise dekhe

स्टेप-4 जमीन का खसरा क्रमांक दर्ज करें

अब खसरा खतौनी में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले विकल्प में खसरा वार विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर अपने जमीन का खसरा क्रमांक दर्ज करें जिसमें अपना नाम चेक करना चाहते है। खसरा नंबर एंटर करने के बाद देखें बटन को सेलेक्ट करें।

khasra khatauni me apna naam kaise dekhe

स्टेप-5 खसरा खतौनी में अपना नाम देखें

जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद खसरा खतौनी से सम्बंधित जानकारी खुल जाएगी। यहाँ रिपोर्ट सेक्शन में डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी और डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा का विकल्प दिखाई देगा। इसके सामने खसरा खतौनी की डॉक्यूमेंट आई डी को सेलेक्ट करके खसरा खतौनी अपना नाम देख सकते है।

khasra khatauni  check name

स्टेप-6 नाम से खसरा खतौनी में नाम चेक करें

खसरा नंबर के द्वारा आप खसरा खतौनी में नाम चेक कर सकते है। लेकिन इसके अलावा आप अपने नाम से भी खसरा खतौनी रिकॉर्ड देख सकेंगे। इसके लिए नाम वार विकल्प को चुनें। इसके बाद सर्च बॉक्स में अपना नाम टाइप करके देखें बटन को चुनें। फिर लिस्ट में से अपना नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद रिपोर्ट सेक्शन में जाकर खसरा खतौनी में अपना नाम देख सकते है।

khasra khatauni me apna naam kaise dekhe

इस तरह से आप घर बैठे खसरा खतौनी में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं | यहाँ हमने एक राज्य के द्वारा आपको बताया की खसरा खतौनी में अपना नाम कैसे देखें। ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों के निवासी भी बहुत आसानी से चेक कर सकते है। 

खसरा खतौनी सामान्य प्रश्न (FAQs)

खसरा खतौनी में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन ?

खसरा खतौनी में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले भूलेख की वेबसाइट को ओपन करना है। इसके बाद अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करना है। फिर जिस जमीन का खसरा खतौनी में नाम चेक करना चाहते है, उस खसरा नंबर को सर्च करके सेलेक्ट करना है। फिर खसरा एवं खतौनी पेपर डाउनलोड करके खसरा खतौनी में अपना नाम देख सकते है।

अपना खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे निकाले?

अपने मोबाइल से सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद खतौनी के नक़ल पर क्लिक कर जानकारी डाले और सर्च करे. इसके बाद अपना नाम चेक कर खसरा खतौनी निकाले.

मेरा खतौनी कैसे मिल सकता है ऑनलाइन ?

खतौनी की जानकारी नजदीकी तहसील या अधिकारिक वेबसाइट से निकाल सकते है. ऑनलाइन निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए खतौनी पर क्लिक कर जानकारी डाले और खतौनी निकाले.