ऑनलाइन पट्टा कैसे बनाएं 2024

सरकार द्वारा मकान, प्लाट या खाली पड़े सरकारी जमीन का विभिन्न कार्यों के लिए पट्टा प्रदान किया जाता है। जैसे – बेघर लोगों को आवासीय पट्टे। भूमिहीन लोगों को कृषि हेतु पट्टे। इसी तरह मछली पालन हेतु बांधों या तालाबों का पट्टे। अगर आप भी किसी जमीन का पट्टा बनवाना चाहते है, तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। आप जमीन का पट्टा कैसे बनवा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है |

राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन पट्टा बनाने के लिए आवेदन करने की सुविधा आम लोगों को प्रदान की गयी है | अप्प आप घर बैठे अपने मोबाइल से पट्टा बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन पट्टा बनाने के लिए आवेदन के लिये आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं होती है | इसलिए आप इस पोस्ट ऑनलाइन पट्टा कैसे बनाएं 2024 में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

online patta kaise banaye

ऑनलाइन जमीन का पट्टा ऐसे बनाएं

स्टेप-1 आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें

ऑनलाइन पट्टा बनाने के लिए आपको सबसे पहले हमें RCMS की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में rcms.mp.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है – online patta portal

स्टेप-2 आवासीय पट्टे विकल्प को सेलेक्ट करें

RCMS की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग – अलग सुविधाओं का विकल्प दिखाई देगा। हमें ऑनलाइन पट्टा बनाना है, इसलिए यहाँ मेनू में आवेदन विकल्प को चुनें। इसके बाद आवासीय पट्टे विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

online patta apply

स्टेप-3 भूमि / जमीन का विवरण भरें

अब जिस जमीन का पट्टा बनवाना है, उसका विवरण भरना है। यहाँ सबसे पहले अपने जिला का नाम भरें। इसके बाद तहसील, आरआई सर्किल, पटवारी हल्का, ग्राम आदि विवरण सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

online patta aavedan

स्टेप-4 आवेदक एवं सीमाओं की जानकारी भरें

अब जिसके नाम पर ऑनलाइन पट्टा बनवाने के लिए आवेदन करना है, उसका नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि विवरण भरें। इसके बाद जमीन की लम्बाई चौड़ाई भरकर चारों दिशाओं में किसका जमीन है, उसका नाम लिखें।

online patta

स्टेप-5 पट्टा के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करें

ऑनलाइन जमीन का पट्टा बनाने के लिए आपको सभी जरुरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने पड़ेंगे। दस्तावेज में पंचायत प्रमाण पत्र, स्थल का फोटो, एवं नजरीय नक्शा लगेंगे। इन सभी डॉक्यूमेंट की स्कैन किये हुए कॉपी अपलोड करें। फिर घोषणा में चेक मार्क लगाकर सेव करें बटन को चुनें।

online patta

स्टेप-6 ऑनलाइन पट्टा का पावती प्रिंट करें

जैसे ही ऑनलाइन जमीन का पट्टा बनवाने हेतु आवेदन सबमिट होगा, स्क्रीन पर उसका नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इसके बाद नीचे प्रिंट पावती का विकल्प मिलेगा। हमें ऑनलाइन आवेदन की पावती की जरुरत पड़ेगी। इसे प्रिंट करने के लिए यहाँ प्रिंट पावती विकल्प को चुनें।

online patta

स्टेप-7 पट्टा हेतु आवेदन की पावती निकाले

अगले स्टेप में स्क्रीन पर ऑनलाइन जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन की पावती दिखाई देगा। इसमें आवेदन दिनांक, आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता, आवेदन क्रमांक आदि विवरण दिया रहेगा। इसे आप प्रिंट करके अपने पास रख लें। जरुरत पड़ने पर राजस्व विभाग में इसे जमा करना पड़ेगा।

online patta

ऑनलाइन पट्टा हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • पंचायत प्रमाण पत्र।
  • नजरीय नक्शा।
  • स्थल का फोटो।
  • अन्य डॉक्यूमेंट।

ऑनलाइन पट्टा कैसे बनाएं सामान्य प्रश्न (FAQs)

ऑनलाइन पट्टा कैसे बनाएं ?

ऑनलाइन पट्टा बनाने के लिए सबसे पहले rcms.mp.gov.in वेबसाइट में जाइये। इसके बाद दिए गए विकल्प में से आवसीय पट्टे विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर जिस जमीन के लिए पट्टा हेतु आवेदन करना चाहते है उसका विवरण भरें। इसके बाद सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन सबमिट कर दें। आवेदन जमा होने के बाद पट्टा हेतु ऑनलाइन आवेदन की पावती डाउनलोड कर लें।

जमीन का पट्टा बनाने के लिए क्या करें?

देश के नागरिक अपनी जमीन का पट्टा बनाने के लिए अपने क्षेत्र कि तहसील कार्यायल/ग्राम पंचायत कार्यलय में आवश्यक दस्तावेज के साथ जाकर के आवेदन कर सकते है.

जमीन का पट्टा कितने दिन में बन जाता है?

आवेदक द्वारा अपनी जमीन का पट्टा बनाने के लिए आवेदन करने के 10 से 15 दिन के अंदर अंदर विभाग द्वारा जाँच करके जमीन का पट्टा जारी कर दिया जाता है.

जमीन का पट्टा बनाने के लिए क्या करें?

देश के नागरिक अपनी जमीन का पट्टा बनाने के लिए अपने क्षेत्र कि तहसील कार्यायल/ग्राम पंचायत कार्यलय में आवश्यक दस्तावेज के साथ जाकर के आवेदन कर सकते है|