रजिस्ट्री कैसे चेक करें ऑनलाइन 2024

जमीन की खरीदारी करने के वक्त आपको जमीन को अपने नाम पर करवाने के लिए उस जमीन की रजिस्ट्री करवानी होती है। सभी राज्य सरकारे भूमि सम्बंधित पोर्टल जारी किए है, जिसके माध्यम से जमीन की रजिस्ट्री, खाता खतौनी आदि जैसे जानकारी प्राप्त किया जा सकता है. किसी भी जमीन को बेचने या खरीदने पर उसे रजिस्ट्री कराया जाता है|अगर आप कौन सी जमीन किसके नाम रजिस्ट्री हुआ है और जमीन रजिस्ट्री चेक करना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी के लिये इस पोस्ट को पूरा देखें |

जमीन की रजिस्ट्री चेक कर यह पता कर सकते है कि रजिस्ट्री किसके नाम पर हुआ है, और कब हुआ है. जमीन के रजिस्ट्री चेक करने के लिए आपके पास केवल जमीन सम्बंधित कुछ जानकारी होने चाहिए जैसे, तहसील, गाँव, खाता नंबर आदि| यहाँ आप अपने या किसी के भी जमीन से सम्बंधित विवरण की जाँच कर सकते है। इस वेबसाइट में ऑनलाइन रजिस्ट्री चेक करने की भी सुविधा उपलब्ध है। इसलिए आप इस पोस्ट रजिस्ट्री कैसे चेक करें ऑनलाइन 2024 में दी गयी पूरी जानकारी जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

registry kaise check kare online

रजिस्ट्री कैसे चेक ऐसे करें ऑनलाइन 2024

स्टेप-1 आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें

रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक के लिए आपको सबसे पहले वेब पोर्टल igrsup.gov.in में जाना है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक को ओपन कर सकते है – registry check portal

स्टेप-2 सम्पत्ति विवरण विकल्प को चुनें

स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। रजिस्ट्री चेक करने के लिए यहाँ सम्पत्ति विवरण विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

online registry check portal

स्टेप-3 ग्रामीण एवं शहरी सेलेक्ट करें

अब स्क्रीन पर आपको ग्रामीण Rural Properties एवं शहरी Urban Properties का विकल्प दिखाई देगा। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र का चेक करना चाहते है, तो Rural सेलेक्ट करें। अगर शहरी क्षेत्र का देखना चाहते है तो Urban चुनें।

online registry check portal new

स्टेप-4 जिला, तहसील, गांव एवं खसरा चुनें

इसके बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। इसमें सबसे पहले अपना जिला का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपना तहसील का नाम एवं गांव का नाम चुनें। फिर जिस जमीन की रजिस्ट्री चेक करना चाहते है, उसका खसरा नंबर भरें। विवरण भरने के बाद Submit बटन को सेलेक्ट करें।

online registry check portal

स्टेप-5 खाता विवरण को सेलेक्ट करें

अब आपके द्वारा भरे गए खसरा नंबर से सम्बंधित सभी विवरण चेक करने का विकल्प खुल जायेगा। रजिस्ट्री चेक करने के लिए यहाँ खाता विवरण Record of Right विकल्प को सेलेक्ट करें।

online registry check portal

स्टेप-6 ऑनलाइन रजिस्ट्री चेक करें

जैसे ही खाता विवरण विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर रजिस्ट्री से सम्बंधित डिटेल्स खुल जाएगी। यहाँ आप देख सकते है कि उस जमीन की रजिस्ट्री किसके नाम पर हुआ है। इस तरह आप ऑनलाइन रजिस्ट्री चेक कर सकते है।

online registry check portal

इस तरह से आप घर बैठे जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |यहाँ हमने उत्तर प्रदेश राज्य का रजिस्ट्री चेक करने की जानकारी को दिया है आप इसी तरह अन्य राज्य का भी रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक कर सकते हैं|

रजिस्ट्री सामान्य प्रश्न (FAQs)

जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने के लिए अपने राज्य की राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके बाद संपत्ति विवरण विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपने जिला का नाम चुनें। इसी तरह अपने तहसील का नाम एवं गांव का नाम सेलेक्ट करें। फिर जिस जमीन का रजिस्ट्री चेक करना है, उसका खसरा नंबर एंटर करके सबमिट कर दें। इसके बाद खाता विवरण विकल्प को सेलेक्ट करके जमीन की rajistri online check कर सकते हो।

गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर क्या होता है?

गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर एक न्यायिक पत्र होता है। जिसको आम तौर पर विक्री-विलेख, पावर ऑफ़ अटॉर्नी, शपथ-पत्र, किराया समझौते, अचल सम्पति, हस्तानांतरण और अन्य महत्वपूर्ण समझौतों आदि के लिए उपयोग में लाया जाता है।

ज़मीन की मार्किट वैल्यू क्या होती है?

आस-पास की जमीन के चल रहे रेट को ही ज़मीन की मार्किट वैल्यू कहा जाता है। प्रत्येक जगह ज़मीन की मार्किट वैल्यू अलग अलग होती है।

उत्तर प्रदेश में ज़मीन की रजिस्ट्री कैसे पता करें ?

आप यूपी की जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने के लिए उत्तर -प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

प्लॉट या जमीन का मालिक कौन है यह कैसे पता करें ?

आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। किसी प्लॉट या जमीन का मालिक कौन है यह जानने के लिए आप सम्बंधित राज्य के राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाएँ। यहाँ आपको जिला ,गाँव ,तहसील ,खसरा नंबर से जमीन के मालिक के बारे में जानकारी मिल जाती है।