Tamil Nadu Land Records View Patta & FMB / Chitta Check Online

If you want to check Tamil Nadu land records,Online patta, FMB and chitta then The Government of Tamil Nadu provides an online website for these services .अब तमिल नाडु भूलेख चिट्टा पट्टा ऑनलाइन चेक कर सकते है। राजस्व विभाग ने Anywhere e-Services की सुविधा प्रारम्भ किया है। जिसके तहत सरकारी रिकॉर्ड से सम्बंधित जानकारी किसी भी समय प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन हमारे Tamil Nadu के अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है। आप अगर Tamil Nadu land records online check करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी देखें|

Tamil Nadu Government के द्वारा राजस्व विभाग में माध्यम से Anywhere e-Services के तहत लैंड रिकॉर्ड patta chitta online service शुरू किया है। आप patta number या survey number के द्वारा Patta/chitta records check & download कर सकते है। इसलिए आप इस पोस्ट Tamil Nadu Land Records Patta, FMB, Chitta Check Online में दी गयी पूरी जानकारी को पूरा जरुर देखें | तो चलिये शुरू करते हैं |

Tamil Nadu Land Records Patta, FMB, Chitta Online

Tamil Nadu Land Records View Patta & FMB / Chitta Check

The Government of Tamil Nadu started Anywhere e-Services website which helps the people of Tamil Nadu to search land records Patta, FMB, Chitta Online . The people have to follow some steps mentioned below –

स्टेप -1 official website वेबसाइट को ओपन करें

Tamil Nadu land Records Patta, FMB, Chitta Online ऑनलाइन चेक करने के लिये केरल भूलेख रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले eservices.tn.gov.in को ओपन करना है। इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें – Tamil Nadu Land Record portal

स्टेप -2 View Patta & FMB / Chitta ऑप्शन को सेलेक्ट करें

वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। land records चेक करने के लिए View Patta & FMB / Chitta / TSLR Extract ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया है।

Tamil Nadu Land Records Patta

स्टेप -3 District & Area सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में सबसे पहले अपना district सेलेक्ट करना है। आप जिस भी जिले का भूलेख पट्टा चिट्टा चेक करना चाहते है उस जिले का नाम लिस्ट में सेलेक्ट करें। इसके बाद एरिया सेलेक्ट करना है। जैसे – Rural या Urban.

Tamil Nadu Land Records

स्टेप -4 Survey Number सेलेक्ट कीजिये

अब आपको सबसे पहले अपना Taluk, Town, Ward और Block सेलेक्ट करना है। इसके बाद Survey Number & Sub Division Number सेलेक्ट करें। सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के Authentication value भरकर सबमिट करें।

Tamil Nadu Land Records

स्टेप -5 Patta / Chitta Records Check करें

जैसे ही सभी डिटेल्स भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए Survey Number का land records patta / chitta ओपन हो जायेगा। इसमें आपके land से सम्बंधित सभी डिटेल्स दिए रहेंगे। आप इसे चेक कर सकते है।

Tamil Nadu Land Records

स्टेप -6 Land Records Download/Print करें

आप Land Records Download या Print भी कर सकते है। इसके लिए सबसे नीचे Print ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर अपने कंप्यूटर से कनेक्टेड प्रिंटर को सेलेक्ट करके इसे प्रिंट कर सकते है। इसके साथ ही save as PDF ऑप्शन को सेलेक्ट करके पीडीऍफ़ कॉपी डाउनलोड भी कर सकते है।

Tamil Nadu Land Records

इस तरह बहुत आसानी से tn land records online check & download किया जा सकता है। इसके अलावा Anywhere e-Services की ऑफिसियल वेबसाइट पर Verify Patta, Verify Poramboke Land की भी सुविधा है। आप ऐसे ही ऑनलाइन सभी सर्विसेज का लाभ ले सकते हो।

Check Tamil Nadu Districts List For Land Records

तमिल नाडु के किन किन जिलों का भूलेख पट्टा चिट्टा रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध है, उनकी पूरी लिस्ट नीचे दिए गए है। इन सभी जिलों के निवासी land records check & download कर सकेंगे।

Ariyalur
Ranipet
ChengalpetSalem
ChennaiSivagangai
CoimbatoreTenkasi
CuddaloreThanjavur
DharmapuriTheni
DindigulThiruvallur
ErodeThiruvarur
KallakurichiTuticorin
KancheepuramTrichirappalli
KarurThirunelveli
KrishnagiriTirupathur
MaduraiTiruppur
NagapattinamThiruvannamalai
KanyakumariThe Nilgiris
NamakkalVellore
PerambalurViluppuram
PudukottaiVirudhunagar
Ramanathapuram